ये है भारत की 10 सबसे खूबसूरत और हॉट मुस्लिम अभिनेत्रियां, नंबर 2 है सबसे हॉट!

0
1443
- Advertisement -
अदा खान
अदा खान एक प्रसिद्ध भारतीय टीवी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने टीवी धारावाहिक, नागिन में शेषा की भूमिका के लिए जाना जाता है।उन्होंने मॉडलिंग और प्रिंट विज्ञापनों और टीवी विज्ञापनों जैसे- टाइड नेचुरल, हैवेल्स बल्ब, गोदरेज नंबर 1 इत्यादि के लिए कार्य करना शुरू किया था। इसके बाद, आज अदा टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं। उन्होंने ‘अमृत मंथन’ और ‘नागिन’ जैसे पॉपुलर शोज़ में काम किया है। अदा खान दिखने में बेहद खुबसूरत है, और उनका अभिनय भी बहुत ही अच्छा है।
सना खान
सना खान फिल्म जगत की खुबसूरत अभिनेत्रियो में से एक है, सना खान ने अपने टीवी करियर में अब तक 50 से अधिक शोज़ किये हैं। लेकिन उन्हें छोटे पर्दे पर प्रसिद्धि कलर्स के बहुचर्चित-और विवादित शो बिग बॉस से मिली।  इस शो में वह राजीव पॉल और विशाल के साथ इश्क फरमाती हुई नजर आयीं थी। साल 2014 में उन्हें हिंदी फिल्म में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। सोहैल खान निर्देशित फिल्म जय हो में वह एक घमंडी मंत्री की भूमिका निभाती हुईं नजर आयीं थी। साथ फिल्म वजह तुम हो में भी नजर आ चुकी है।
- Advertisement -