इन अभिनेताओं के बेटे हो गए है बड़े, नम्बर 2 का बेटा है सबसे ज्यादा हैंडसम!

0
916
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत में कई सितारे है जिनके बच्चे फिल्मो में डेब्यू कर चुके है और कुछ के बच्चे फिल्मो में आये की तैयारी कर रहे है ऐसे में आज आपको कुछ बड़े सितारों के बच्चो में बारे में बता रह है जिनके बच्चे अब बड़े हो चुके है। और बहुत ही हैण्डसम दिखने लगे है, आईये जानते है इन सितारों के बच्चो के बारे में। 
सोहेल खान

बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता सोहेल खान अभिनेता सलमान खान और अरबाज खान के छोटे भाई है। जो हिंदी सिनेमा में अपने काम के लिए जान जाते है। इन्होंने बॉलीवुड की मेने दिल तुझको दीया, कृष्णा कॉटेज, टीम: द फोर्स जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है। सोहेल का विवाह साल में 1998 में सीमा सचदेव से हुआ है। इनके बड़े बेटे का नाम निरवान खान है और छोटे बेटे का नाम योहन खान है। बता दे की निर्वान खान काफी बड़े हो चुके है।
बॉबी देओल

बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल के छोटे भाई अभिनेता बॉबी देओल ने कई बॉलीवुड फिल्मो में काम किया है। साल में 1995 बरसात फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले बॉबी देओल धर्मेंद्र के बेटे और सनी देओल के भाई है। बॉबी देओल के दो बेटे है। इनके बड़े बेटे हा नाम आर्यमन देओल है और छोटे बेटे का नाम धरम देओल है। ये दोनों ही अपने पिता बॉबी देओल पर गए है। इनका बेटा आर्यमान काफी बड़ा हो चूका है।
अरबाज़ खान

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सलमान खान के छोटे भाई अभिनेता और निर्माता अरबाज़ खान के अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में आई फिल्म दरार से की थी।और साल 2010 में अरबाज़ अपने प्रोडक्शन के तहत सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग का निर्माण किया, जोकि ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई। अरबाज़ खान का उनकी पत्नी मलाइका अरोड़ा से तलाक हो चूका है दोनों का एक बेटा है जो अब काफी बड़ा हो चूका है, अरबाज़ के बेटे का नाम अरहान खान है।

- Advertisement -