इन 3 सेलेब्स ने जनता के सामने अपने एक्स से मांगी माफ़ी, जानिए इनके बारे में!

0
611
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत हो या टीवी जगत हो कई सितारे किस और के प्यार में पढ़ कर अपने साथी को धोखा दे देते है और किसी और के साथ रिश्ते में आ कर उसका साथ छोड़ देते है और अपने पुराने प्यार को भूल जाते है लेकिन आज आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में बता रहे है जिन्होंने अपनी एक्स- गर्लफ्रेंड से उनको धोखा देने पर सबके सामने माफ़ी मानी है। आईये जातने है इन सितारों के बारे में!
शाहीर शेख

टीवी के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक शाहीर शेख ने अपने दिल की ख़ूबसूरती दिखाते हुए एक बड़ा स्वीट काम किया।  शाहिर ने एक शो के दौरान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आयु टिंग टिंग से सार्वजनिक तरीके से माफ़ी मांगी। साथ ही ट्विट कर भी माफ़ी मांगी,उन्होंने लिखा, ‘मुझे लगता है कि दिल साफ़ करने की लिए हमें माफ़ करना होगा और माफ़ी मांगनी होगी। मुझे माफ़ करने के लिए शुक्रिया।’
एजाज़ खान 

टीवी जगत के अभिनेता एजाज़ खान ने राजीव खंडेलवाल के शो ‘जज़्बात’ पर एजाज़ खान ने ये स्वीकार किया। बता दे की  एजाज ने सीधा अनीता का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी बातों के इशारे से सभी ये समझ गए कि वो अनीता के बारे में बात कर रहे हैं। एजाज़ ने माना कि उन्होंने अपनी एक्स पर चीटिंग की और इससे उनकी दुनिया ही बदल गयी।
कुशाल टंडन 

टीवी जगत के विवादित शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे टीवी अभिनेता कुशाल टंडन ने अपनी सभी एक्स-गर्लफ्रेंड्स के नाम एक लम्बी सी चिट्ठी लिखी। उन्होंने लिखा, ‘मैं उन सभी लड़कियों से माफ़ी मांगता हूं जिनसे मैंने कभी प्यार किया था। मैं इससे इनकार नहीं कर सकता, कि मैंने कुछ दिल तोड़े हैं, अपने हिस्से का झूठ बोला है।’

- Advertisement -