ये है बॉलीवुड की 5 सबसे खूबसूरत फीमेल सिंगर, नंबर 4 गा चुकी हैं 20 हजार गाने!

0
615
- Advertisement -

दोस्तों इन दिनों सोशल मीडिया पर सनसनी फ़ैलाने वाली रानू मंडल का गीत तेरी मेरी कहानी बहुत ही वायरल हो रहा है। उनकी आवाज को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं लेकिन बॉलीवुड फिल्म जगत में कई अभिनेत्रियों को स्क्रीन पर कुछ हॉट आइटम नंबर करते देखा होगा लेकिन इन गानों को दिलकश बनाने वाली आवाज जिनकी है वे भी किसी एक्ट्रेस से कम नही है। आज हम आपको कुछ ऐसी बॉलीवुड सिंगर्स के बारे में बता रहे है जो अपनी आवाज की तरह ही बेहद खूबसूरत है। आईये जानते है इन खुबसूरत सिंगर्स के बारे में
नेहा कक्कर

बॉलीवुड में अपनी खास पहचान रखने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने गानों के लिए जानी जाने वालीसिंगर नेहा कक्कर ने हाई कमर जींस या पैंट के साथ क्रॉप टॉप का फैशन वायरल किया है। वह अपने गानों से देश को दीवाना बनाती ही है और रियल लाइफ में वाकई बहुत हॉट भी लगती है।
ध्वनी भानूशाली

आज के नौजवानों के दिल की धड़कन बन चुकी फीमेल ध्वनी का इनका जन्म 22 मार्च 1998 को मुंबई में हुआ था। इनका पहला गीत इंतजार था जो सुपरहिट साबित हुआ था आपको बता दें कि यह गाने के लिए लगभग 8 से 9 लाख की फीस लेती है।
श्रेया घोषाल

बॉलीवुड फिल्म जगत की टॉप फीमेल सिंगर श्रेया घोषाल ने कई सुपर हिट गाने गाये है, बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए 6 बार अवार्ड मिल चुका है। श्रेया 1 गाने के लिए 20 लाख की फीस लेती है।
अलका याग्निक

80 और 90 के दशक में अलका याग्निक बहुत पोपुलर फीमेल सिंगर रही है, अलका याग्निक 20 हजार से भी ज्यादा गाने का चुकी है। इन्हें एक गाने के लिए लगभग 12 लाख की भी फीस मिलती है।
सुनिधि चौहान

बॉलीवुड की पोपुलर फीमेल सिंगर सुनिधि चौहान करीब 12 साल की उम्र में गाने गा रही है। आपको बता दें कि यह गाने के लिए लगभग 15 लाख की फीस लेती है।

- Advertisement -