दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के कई अभिनेता और अभिनेत्रियां है जिन्होंने कई बार फिल्मों में पति पत्नी का बेहतरीन किरदार निभाया हैं लेकिन इनमे से कई सितारे है जिन्होंने असल जिंदगी में अभी तक पति या पत्नी का किरदार नहीं निभाया यानी के वे अभी तक कंवारे बैठे है। आज हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों में तो पति पत्नी का जबरदस्त किरदार निभाया लेकिन असली जिंदगी में खुद आज तक कुवारें बैठे हैं।
सलमान खान
बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता सलमान खान के कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर होने के बाद भी वे अब तक सिंगल है और अभी तक उन्होंने शादी के बारे में नहीं सोचा है सलमान अब 53 साल के हो चुके हैं और आज तक उन्होंने शादी नहीं की।
अक्षय खन्ना
अपने ज़माने के पॉपुलर अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे अभिनेता अक्षय खन्ना 44 की उम्र के हो चुके हैं और इस दौरान उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में पति का बेहतरीन किरदार निभाया, लेकिन रियल लाइफ में अभी तक कुवारें हैं।
अमीषा पटेल
बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्म कहो न प्यार है से फिल्म जगत में कदम रखने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल ने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है। अमीषा 43 साल की हो चुकी हैं, लेकिन आज तक उन्होंने अपने लिए जीवनसाथी नहीं ढूँढा है आज भी वे कंवारी है।
उदय चोपड़ा
बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने फिल्म निर्माता यशराज चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा ने कई फिल्मो में काम किया है उनको फिल्म धूम और मोहब्बतें से प्रसिद्ध हुए 46 साल के उदय चोपड़ा ने भी अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन फिल्मों में वह कई बार अच्छे पति का किरदार निभा चुके हैं।
फिल्मों में पति पत्नी का बेहतरीन किरदार निभाने वाले इन सितारों ने अब तक नहीं की शादी!
- Advertisement -
- Advertisement -