बहुत ही गंभीर बीमारियों के साथ जी रहे हैं ये फैमस सितारे , जिसका नहीं है कोई इलाज!

0
685
- Advertisement -

दोस्तों दुनिया भर की फिल्म जगत में कई बड़े बड़े सितारे आज लाखो करोड़ो की कमाई कर रहे है, ये सितारे पूरी दुनिया में बहुत ही पोपुलर है इन सितारों के पास इतना पैसा है लेकिन अगर आप की तबीयत ठीक नहीं रहती है। तो पैसों का कोई मतलब नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसी हस्तियों के बारे में बताएंगे, जो अरबों रुपयों की मालकिन हैं। लेकिन उनका हर एक दिन गंभीर बीमारियों के साथ गुजर रहा है। आईये जानते है इन सितारों के बारे में!
सेलेना गोमेज

इंस्टाग्राम पर इस अभिनेत्री के 140 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है। लेकिन इस अभिनेत्री को लुपस नाम का बेहद भयंकर रोग है। यह एक ऐसी बीमारी है जो शरीर की रोग से लड़ने की शक्ति खत्म कर देती है। धीरे धीरे यह रोग किडनी, ब्लड से दूसरे अंगों को भी खत्म कर देता है। इस बीमारी का अभी तक इस दुनिया में कोई इलाज नहीं है।
 एंजेलिना जोली

 एंजेलिना जोली की मां को कैंसर था। इसलिए वारसागत तरीके से एंजेलिना जोली के BRCA1 नाम के जनीन में खामी थी, जिसकी वजह से उसे भी कैंसर हुआ। लेकिन अब उसने डबल मास्टैक्टोमी करवा ली है, जिसकी वजह से 80% कैंसर का असर कम हो गया है। लेकिन आज भी वह फिर से कैंसर होने के खतरे के अंदर ही जी रही है।
शकीरा

मशहूर सिंगर शकीरा को तो कौन नहीं जानता। शकीरा को सालों से टॉक्सोप्लास्मोसिस नाम की बीमारी है। यह बीमारी परजीवी संक्रमण के कारण होती है, जो बिना पका हुआ मांस खाने से या फिर बिल्लियों के कारण होती है। इस बीमारी का भी कोई इलाज नहीं है। इंसान सिर्फ दवाइयों की असर के साथ जी सकता है।
किम कार्दशियन

मशहूर अमेरिकन टीवी अभिनेत्री किम कार्दशियन को सोरायसिस नाम की बीमारी है। यह बीमारी त्वचा में होती है। इस बीमारी में त्वचा सूज जाती है और उस सुखी हो जाती है। त्वचा का कलर लाल हो जाता है। हमारे देश में टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई को भी यह बीमारी है।

- Advertisement -