ये है किस्मत का खेल है, सितारों के पीछे नाचने वाले ये सेलेब्स बन चुके है बड़े सितारे!

0
2300
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड में अगर आपके पास काबिलियत है तो सफलता झक मरकर आपके कदम चूमेगी. बॉलीवुड में ऐसे अनगिनत उदहारण मिल जायेंगे जहाँ कोई एक्टर या एक्ट्रेस बेहद पिछड़े हुए बैकग्राउंड से आता हो लेकिन अपनी काबिलियत के दम पर एक सुपरस्टार बन गया हो। जिन्होंने कभी एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर बॉलीवुड में अपने करियर की शरुआत की थी। लेकिन अपनी कड़ी मेहनत के दम पर वो आज बॉलीवुड के काफी मशहूर सितारे बन चुके हैं।
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत को महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक के अच्छी खासी पहचान मिली थी। आज ये बॉलीवुड के बड़े हीरो में गिने जाते है। बॉलीवुड के सुपरहिट स्टार बनने से पहले सुशांत सिंह एक बैकग्राउंड डांसर थें। सुशांत ने धूम 2 में ऋतिक रोशन के साथ बैकग्राउंड डांसर में काम किया था और बाद में उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुईं थीं। हाल ही में सुशांत फिल्म छिछोरे में नज़र आये है।
शाहिद कपूर

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो और विज्ञापन से की थीं। उन्होंने ‘आग न लग जाये’ और ‘मुझको हुई ना खबर’ जैसे गानो में बैकग्राउंड डांसर का काम किया है। शहीद ने बॉलीवुड में कई बड़ी हिट फिल्मे दी है। कमीने और हैदर जैसी इनकी फिल्मे काफी बड़ी हिट साबित हुई थी।
रेमो डिसूजा

रेमो डिसूजा आज बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर भी है। उन्होंने काफ़ी टीवी शो में जज का काम भी किया है। अपने फिल्मी करियर में उनको पहला चांस शाहरुख खान फिल्म ‘परदेश’ में मिला था और उस फिल्म में उन्होंने बैकग्राउंड डांसर का काम किया था। आज ये फिल्मो में एक्टर के तौर पर भी काम करते है। ये फिल्म ऐबीसीडी  में भी काम कर चुके है। जल्द ही वे फिल्म ऐबीसीडी 3 लेकर आने वाले है।

- Advertisement -