दोस्तों टीवी इंडस्ट्री में बहुत सारी ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो अपने दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से लोगो के दिलो को जीतकर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं। इनमे से कुछ अभिनेत्रियां फ़िलहाल छोटे परदे से दूर है। लेकिन आज आपको ऐसी चार अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं जो बहुत ही जल्द टीवी की दुनिया में अपने शो से वापसी करने वाली हैं। आईये जानते है इन अभिनेत्रीओ के बारे में!
सुरभि ज्योति
टीवी अभिनेत्री सुरभी ज्योति टीवी जगत की उन अभिनेत्री ने कुबूल है, कोई लौट के आया है, नागिन 3 और प्यार तूने क्या किया जैसे शो में काम कर चुकी हैं। आपको बताते चले कि सुरभि फिर से नागिन के अगले सीरीज में नजर आने वाली हैं।
कृतिका सेंगर
आपको बता दें कि कृतिका सेंगर टीवी जगत की जानी मानी और मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है। कृतिका सेंगर ने पुनर्विवाह, झांसी की रानी, सर्विस वाली बहू और कसम तेरे प्यार की जैसे टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं। बता दें कि कृतिका को आखिरी बार कसम तेरे प्यार की में देखा गया था। इस शो के बंद होने के बाद उन्हें काफी समय से किसी दूसरे सीरियल में नहीं देखा गया है। आपको बताते चले कि कृतिका बहुत ही जल्द कुबूल है सीजन 2 में नजर आने वाली हैं।
अदिति राठौर
दोस्तों टीवी जगत की खूबसूरत अभिनेत्री आदिति राठौर को स्टार प्लस के पॉपुलर शो नामकरण से खास पहचान मिली है। इस शो के बाद आदिति राठौर रातोंरात मशहूर हो गई थी। नामकरण शो में काम करने से पहले अदिति ने ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य में भी काम किया था लेकिन उन्हें सीरियल नामकरण से ही लोकप्रियता हासिल हुई थी। फैंस बहुत ही जल्द अदिति को नामकरण के अगले सीजन में देख पाएंगे।
जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट टीवी जगत की सबसे खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अब तक के जितने भी टीवी सीरियल में काम किया है वह सभी सुपरहिट रहे हैं। बता दें कि इन्होंने सरस्वतीचंद्र, दिल मिल गए, बेपनाह और बेहद जैसे बेहतरीन सीरियल में काम किया है। दर्शक इन्हें टीवी पर देखना काफी पसंद करते हैं। बता दें कि जेनिफर विंगेट बहुत ही जल्द अपने सबसे लोकप्रिय शो बेहद 2 से टीवी जगत में वापसी करने वाली है।
टीवी पर दोबारा वापसी करेंगी यह 4 अभिनेत्रियां, जानिए इन खूबसूरत अभिनेत्रीओ के बारे में!
- Advertisement -
- Advertisement -