रियल लाइफ में सगी बहनें है ये फेमस टीवी अभिनेत्रियां, नंबर 4 पर नहीं करोगे यकीन!

0
1759
- Advertisement -

दोस्तों आज के समय में टीवी जगत की अभिनेत्रिया भी फिल्म जगत की अभिनेत्रियो की तरह बहुत फेमस हो चुकी है। इनके बारे में आज हर कोई जानना चाहता है आज हम टीवी जगत की ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जो जिंदगी में सगी बहने है। जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा।
रागिनी खन्ना और आरती सिंह

टीवी शो ससुराल गेंदा फूल से लोकप्रिय हुई रागिनी खन्ना अब दर्शकों की चहेती बन गई है बहुत ही कम लोग जानते है की आरती सिंह रागिनी खन्ना की कजन सिस्टर है।
जूही परमार और दिशा परमार

टीवी जगत के पोपुलर शो कुमकुम से फेमस हुई अभिनेत्री जूही परमार और दिशा परमार दोनों ही टीवी जगत की फेमस  अभिनेत्रियां है और अब तक कई शो में काम कर चुकी है। जूही को असल लोकप्रियता सीरियल कुम कुम से मिली थी।
शफ़क़ नाज़ और फ़लक नाज़

फलक़ नाज़ एक भारतीय टेलिविज़न अभिनेत्री है। इन्होंने कई टीवी शो में काम किया है फलक़ ने कलर्स के लोकप्रिय धारावाहिक ससुराल सिमर का में “जानवी” का किरदार निभाया था।  बता दे की फलक अभिनेत्री शफ़क़ नाज़ की छोटी बहन है जो टीवी अभिनेत्री है।
शिवांगी जोशी और सनाया ईरानी

टीवी जगत के पोपुलर शो सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिनेत्री शिवांगी जोशी आज टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री है साथ ही अभिनेत्री सनाया ईरानी इस प्यार को क्या नाम दूँ सीरियल से लोगों का दिल जीत चुकी है। बता दे शिवांगी जोशी, सनाया ईरानी की कजन सिस्टर है।
रोशनी चोपड़ा और दिया चोपड़ा

टीवी जगत के कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी रोशनी चोपड़ा और दिया चोपड़ा दोनों सगी बहने है और दोनों बहने कई बार मस्ती करते नजर आती है।

- Advertisement -