उम्र बढ़ने के साथ और भी हसीन होती जा रही टीवी की ये 3 एक्ट्रेस, लाखो लोग है इनकी खूबसूरती के दीवाने!

0
618
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड और टीवी जगत के एक से बढ़ कर एक खूबसूरत अभिनेत्रियां है जिन्होंने अपने अभिनय और खुबसुरती के दम पर अलग पहचान बनाई है। इन अभिनेत्रियों की खूबसूरती के लाखो लोग दीवाने है लेकिन आज आपको टीवी जगत की ऐसी तीन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जो बढ़ती उम्र के साथ और भी खूबसूरत होती जा रही है यानी वे पहले से और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है आईये जानते है इन अभिनेत्रियों के बारे में!
रुखसार रहमान

बॉलीवुड टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री रुखसार रहमान दिखने में बहुत ही खूबसूरत हैं। लेकिन उम्र के साथ उनकी खूबसूरती और बढ़ती जा रही है, बता दे की अभिनेत्री रुखसार 44 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत दिखती है। रुखसार ने हिंदी सिनेमा में कदम वर्ष 1992 में दीपक आनन्द की फिल्म की याद रखेगी दुनिया से रखा था, इस फिल्म में रुखसार आदित्य पंचोली के अपोजिट नजर आई थीं। उन्होंने सरकार, डी, क्नौक आउट, पीके, अल्लाह के बन्दे, दी स्टोनमेन मर्डर, भेजा फ्राई 2, जैसी कई फिल्मों में काम किया है। आखिरी वे फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में नज़र आयी थी।
करिश्मा तन्ना

टीवी जगत की नागिन के नाम से फेमस हुई  अभिनेत्री करिश्मा तन्ना एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल है। करिश्मा टीवी जगत की खूबसूरत अभिनेतियो में से एक है। करिश्मा टीवी के प्रसिद्ध धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी और नागार्जुन-एक योद्धा में अभिनय कर चुकी हैं। साथ ही फिल्मो में भी नज़र आ चुकी है।
अनिता हस्सनंदनी

टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री अनिता हस्सनंदनी कई सुपरहिट शो में काम किया हैं। अनिता को नताशा नाम से भी जाना जाता हैं। अनीता ने कुछ फिल्मो मे काम किया हैँ, जिनमे अनिता ने ‘कुछ तो है’ (2003), ‘ये दिल’ (2003), ‘कृष्णा कॉटेज’ (2004), ‘सिलसिले’ (2005), ‘रागिनी एमएमएस- 2 (2014), हीरो (2015) जैसी फिल्मों में काम किया है।

- Advertisement -