दोस्तों टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल तो देखा ही होगा जो काफी बड़ा हिट शो रहा है और इसको लोग बहुत ही ज्यादा पसंद भी करते है। इस शो के माध्यम से लोगो तक कई पारिवारिक वैल्यू वाली चीजे पहुँच पाती है। आज हम आपको इनके कुछ एक कलाकारों के निजी जीवन के बारे में बताने वाले है। हम आपको बतायेंगे उनके बारे में जो शो में तो काफी हंसी ख़ुशी वाली शादीशुदा जिन्दगी जीते हुए नजर आते है, लेकिन सही में बात करे तो ये चीजे थोड़ी सी अजीब भी लगती है, खैर चलिए लिस्ट को देखते है।
अंजली भाभी
अंजली भाभी का रोल काफी लम्बे समय तक नेहा मेहता ने किया है, इनको तो आप जानते ही होंगे जो काफी ज्यादा फेमस और अच्छी खासी ऐक्ट्रेस मानी जाती रही है। नेहा मेहता ने कुछ वक्त पहले ही शो को छोड़ा है और उनके बारे में आप ये बात नही जानते होंगे कि शो में तारक की इतनी अच्छी पत्नी बन चुकी नेहा की अभी रियल लाइफ में शादी नही हुई है।
बबिता जी
बबिता जी तो उनको तो आप जानते ही है। इस रोल को मुनमुन दत्ता निभा रही है। उनका स्टेटस काफी वक्त तक इन अ रिलेशनशिप का रहा है लेकिन वो कामयाब नही हो सका और आज भी फिर वो सिंगल है। हाँ अभी भी वो किसी अच्छे इंसान की तलाश में जरुर है जो उनकी मन की मुराद को पूरा कर दे।
सोढ़ी भाई
