टोनी कक्कड़ ने की नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण के शादी की घोषणा!

0
1347
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो इंडियन आइडल 11 के मंच पर 14 फरवरी आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़  शादी होने की चर्चा काफी समय से चल रही है। हमने इससे पहले आदित्य नारायण को सोनी टीवी शो के सेट पर अपनी बेचलर पार्टी का आनंद लेते हुए देखा है और कुमार सानू को आदित्य से मिलकर नेहा को विशेष चुनरी उपहार में देते हुए देखा है।


आदित्य इस सप्ताह के इंडियन आइडल 11 में अपने प्यार नेहा कक्कड़ के साथ वेलेंटाइन डे मनाते हुए दिखाई देंगे। हमने ये भी बताया कि लव बर्ड्स गोवा में साथ समय बिता रहे है, जिसमें वे अपने आने वाले सिंगल, गोवा बीच की शूटिंग कर रहे हैं। जिसे नेहा ने अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ गाया है, जिसे पीयूष भगत और शाज़िया सामजी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।

खबर है कि इस बार टोनी कक्कड़ ने अपनी बहन नेहा कक्कड़ की शादी की घोषणा की है जो 14 फरवरी को होनी है।नेहा और आदित्य के साथ टोनी भी वीडियो में नजर आ रहे हैं। वो कहते हैं, ’14 फरवरी को कुछ खास होने वाला है।’ इतना सुनते ही आदित्य नारायण कहते हैं, ‘ये हैं मेरे असली साले साहब।’ आगे टोनी कहते हैं कि ‘इनकी शादी 14 फरवरी को होने वाली है उससे पहले मुझे लगा कि इनके सिंगल रहते रहते मैं अपना सिंगल (गाना) शूट कर लूं।’

- Advertisement -