दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की जानी मानी फीमेल सिंगर नेहा कक्कड़ फिल्म जगत का जाना माना चेहरा बन चुकी है। हर फिल्म में नेहा का एक न एक गाना दर्शकों को सुनने को मिल ही जाता है। 30 साल की नेहा ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में 2006 में हिस्सा लिया था और इन दिनों इसी शो में अनु मालिक और विशाल ददलानी के साथ जज बनी नजर आ रही हैं।
बता दें कि नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ भी सिंगर हैं टोनी के भी नेहा की तरह ही कई हिट सोंग गए है। बता दे की नेहा अपनी आवाज़ के साथ साथ अपने डांस के लिए भी फेमस है। उनके मजेदार डांस वीडियोज को भी पसंद किया जाता है। लेकिन अब यूट्यूब पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नेहा अपने भाई टोनी कक्कड़ को उसकी हरकत के लिए चप्पल दिखाती नजर आ रही हैं।
बता दे की टोनी कक्कड़ इस वीडियो में एक लड़की के साथ डांस क्या कर लेते हैं, नेहा अपनी चप्पल लेकर उनकी तरफ आती हैं और भाई टोनी भी तुरंत कान पकड़कर माफी मांग लेते हैं। बता दे की ये वीडियो टोनी कक्कड़ का नया गाना ‘नागिन जैसे’, जो एक दिन पहले ही देसी म्यूजिक फैक्ट्री के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
टोनी का यह गाना एक मजेदार डांसिंग नंबर है, जिसमें कई डांसर्स के साथ ही खुद सिंगर नेहा कक्कड़ भी डांस करती दिख रही हैं। ये वीडियो एक डांस क्लास में बनाया गया है, जिसमें हर उम्र के, अलग-अलग शरीर के आकार वाले लोग मस्तीभरे अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में आंटी और अंकल भी डांस करते दिख रहे हैं।लेकिन अपने इस गाने में जब टोनी एक लड़की के साथ थोड़ा सा डांस करते हैं, तभी नेहा अपनी चप्पल उठा कर टोनी की तरह आती हैं। टोनी को ये वीडियो सोंग तेज़ी से वायरल हो रहा है।