ए टी एम् फ्रॉड का शिकार हुआ ये एक्टर, हुई 50 हजार की ठगी, लेकिन इस बात की है राहत!

0
446
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के पोपुलर शो ‘स्वरागिनी’ में लीड मेल एक्टर का किरदार निभा चुके अभिनेता नमिश तनेजा के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है खबरों की माने तो अभिनेता अमिश एटीएम फ्रॉड का शिकार हुए हैं। उनके साथ 50 हजार की ठगी हुई है।

फ्रॉड के बारे में पता लगने के बाद एक्टर ने मुंबई के अंबोली पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई। लेकिन अभिनेता अमिश के लिए राहत की बात ये है कि 50 हजार का ये नुकसान उन्हें नहीं उठाना पड़ेगा क्योंकि बैंक की लापरवाही की वजह से ऐसा हुआ तो इसका भुगतान बैंक को ही करना पड़ेगा। नमिश के साथ ये हादसा गणेश चतुर्थी के दिन हुआ।

इस मामले में बताते हु अभिनेता नमिश ने कहा- ”मैं सिनेमाघर में फिल्म देख रहा था, तब मैंने अज्ञात नंबर से कई सारी मिस्ड कॉल देखीं। जब मैंने कॉल बैक किया। तो पता चला कि बैंक से कोई मुझे मेरा डेबिड कार्ड ब्लॉक करने की जानकारी देने के लिए संपर्क कर रहा था।”

बता दे की नमिश के मुताबिक, “उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें मेरे अकाउंट से धोखाधड़ी के जरिए ट्रांजेक्शन होने का शक है। मुझे तब झटका लगा जब मैंने मैसेज देखा कि 10 हजार निकाले जाने के 5 मैसेज आए हैं।” बता दे की नमिश तनेजा ने टीवी पर मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो, इक्यावन, एक नई पहचान, प्यार तूने क्या किया जैसे सीरियल्स में नज़र आ चुके है।

बता दे की अभिनेता नमिश तनेजा टीवी के जाने माने अभिनेता हैं। उनका नया शो विद्या जल्द ऑनएयर होने वाला है। इसमें वे महेश पांडे के रोल में दिखेंगे। नमित को छोटे पर्दे पर टीवी शो स्वरागिनी से पहचान मिली। इसमें उन्होंने लक्ष्य महेश्वरी का रोल निभाया था।

- Advertisement -