आसिम के भाई उमर की इस एक्ट्रेस ने खोली पोल, सोशल मीडिया पर शेयर की चैट!

0
324
- Advertisement -

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। बिग बॉस के घर के अंदर आसिम ने हिमांशी खुराना को शादी के लिए प्रपोज किया। वहीं वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी आसिम की पोल खोलते हुए उनकी घर के बाहर पहले से रही गर्लफ्रैंड के बारे में बताया था। साथ ही विकास गुप्ता ने भी आसिम की रिलेशनशिप की बात की थी और उन्होंने श्रुति का नाम भी नहीं लिया था।

विकास गुप्ता की इन बातों को आसिम के भाई उमर ने झूठा बताया था। उमर का कहना था कि आसिम सिंगल हैं और उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। लेकिन हाल ही में उम्र की दोस्त रही सोनल वेंगुर्लेकर ने हाल ही एक बड़ा खुलासा किया है। सोनल ने हाल ही में स्पॉट ब्वॉय को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कि ‘आसिम डेढ़ साल तक अपनी गर्लफ्रेंड श्रुति के साथ लिव-इन में रह रहे थे और उमर ने उन्हें आसिम की गर्लफ्रेंड से मिलवाया भी था’।


अब सोनल ने आसिम के भाई उमर रियाज की व्हाट्सऐस चैट सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। चैट में आप देख सकते हैं कि आसिम के भाई उमर सोनल को छपरी टिक-टॉक और फ्लॉप एक्ट्रेस बता रहे हैं। वहीं, आसिम की लव लाइफ के बारे में बात करने पर उमर सोनल पर सवाल भी उठा रहे हैं। बता दे की सोनल का ये ट्विटर अकाउंट ऑफिशियल नहीं है।

- Advertisement -
- Advertisement -