‘बालिका वधू’ की आनंदी का सामने आया बोल्ड अवतार, तस्वीरे देखकर फैन्स हुए दीवाने!

0
1167
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के पोपुलर शो रहे बालिका वधु से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अविका गौर अब  बड़ी हो चुकी है और पूरी तरह से बदल गई है। अविका अब सोशल मीडिया पर अपने खूब जलवे बिखेर रही है। इन तस्वीरों में अदाकारा का लुक बिल्कुल बदला हुआ दिखाई दे रहा है। इनकी तस्वीरें देखकर इनके फैंस भी हैरान हो गए हैं।
  अविका गौर जिस वक्त बालिका वधू जैसा टीवी शो कर रही थी। उस वक्त वो स्टारडम के शिखर पर थीं। अविका गौर बालिका वधू ससुराल सिमर के बाद ससुराल सिमर का में अहम किरदार में नजर आ चुकी हैं।  हाल ही में अविका गौर ने अपना 22 वां जन्मदिन मनाया है। जिस वजह से वो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। अब हर तरफ इनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। इस समय अविका गौर की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।


टीवी जगत के बाद अविका अपनी एक शॉर्ट फिल्म आई.मी माई सेल्फ में दिखाई दी इसके बाद वह कांस का भी हिस्सा बन चुकी हैं। इतना ही नहीं अविका एक समय में अपने वजन से काफी ज्यादा परेशान हो गई थी लेकिन उन्होंने समय रहते वजन कम कर लिया। अब वो एक दम फिट नजर आती हैं। अविका गौर की इंटरनेट पर काफी ज्यादा जबरदस्त फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 645 हजार लोग फॉलो करते हैं। 

- Advertisement -