टीवी की इस अभिनेत्री ने बीच सड़क पर पति को किया किस, फोटो शेयर लिखा-गर्मी की छुट्टियों में पागलपंती!

0
755
- Advertisement -

 दोस्त टीवी जगत के पोपुलर शो ‘दिल मिल गए’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘मधुबाला’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी टीवी जगत की खुबसूरत अभिनेत्री दृष्टि धामी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पति के साथ एक खास तस्वीर शेयर की है जो वायरल हो रही है।

बता दे की  इन दिनों दृष्टि स्पेन में पति नीरज संग छुट्टियां मना रही हैं। ऐसे में बीच सड़क पर पति को किस करते हुए उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल फिलहाल में ही दृष्टि ने स्पेन हॉलीडे की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

ऐसे में एक फोटो में वो पति को किस करते हुए नजर आ रही हैं। फोटो के साथ ही टीवी एक्ट्रेस ने एक बहुत ही प्यारा कैप्शन भी लिखा है। दृष्टि ने कैप्शन में लिखा है, ‘प्यार, किस और गर्मी की छुट्टियों में पागलपंती…।’ वहीं दृष्टि की इस फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

इस फोटो में दोनों सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गईं फोटोज में दृष्टि और उनके पति परफेक्ट कपल लग रहे हैं। दृष्टि कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। वह ‘दिल मिल गए’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘मधुबाला’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। आखिरी बार वह ‘सिलसिला’ शो में दिखी थीं।बता दें कि दृष्टि ने साल 2005 में नीरज संग शादी की थी। एक तरफ दृष्टि जहां टीवी का एक अच्छा नाम हैं तो वहीं उनके पति टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं। 
- Advertisement -