दोस्तों बाॅलीवुड फिल्म जगत की कई अभिनेत्रियां है जो अपने आप को फिट करने के लिए जिम में घंटो पसीना बहती रहती है और अक्सर जिम के बार या जिम में वर्क आउट करते हुए विडिओ और फोटो वायरल होता रहता है। जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, मलाइका अरोडड़ा को अक्सर जिम के बाहर देखा जाता है। इन सबके अलावा टीवी की फैशन आइकाॅन हिना खान भी घंटो जिम में पसीना बहाती दिखती हैं। इस तरह ही टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री हिना खान भी जिम वर्कआउट कर अपने आप को फिट रखती है।
बता दे की हिना टीवी इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं हाल ही में एक बार फिर एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। इन तस्वीरों में वर्कआउट करती भी दिख रही हैं। हिना ऑफ व्हाइट टैंक टाॅप के साथ पिंक एंड व्हाइट स्किनफिट जैगिंग में बेहद ही बोल्ड एंड स्टाइलिश दिख रही है। साथ ही बिना मेकअप बहुत सुंदर दिख रही है।
बता दे की वर्कआउट करते की हिना की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हिना फिल्म ‘द लास्ट विश’ की शूटिंग बिजी हैं। हिना अरिजीत सिंह के अपकमिंग म्यूजिक वीडियो ‘रांझणा’ में बेस्ट फ्रैंड प्रियांक शर्मा के साथ दिखेंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस इंडो-हॉलीवुड फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ और ‘लाइन्स’ में नजर आएगी। बता दे की आखरी बारे में टीवी केपॉपुलर शो कसौटी ज़िंदगी की 2 में नज़र आयी थी।