पति को तलाक देकर बहुत खुश हैं ये हॉट एक्ट्रेस, अब कर रही है टेलीविजन के इस एक्टर को डेट!

0
1903
- Advertisement -

दोस्तों टीवी इंडस्ट्री में एक से बढ़ कर एक खूबूसरत अभिनेत्रियां है जो अपने अभिनय और खूबूसरती को लेकर खबरो में बानी रहती है लेकिन आपको एक ऐसी अभिनेत्री जो अपने पति को तलाक देने के बाद बहुत खुश है और किस और अभिनेता को डेट भी कर रही है। आईये जानते उस अभिनेत्री के बारे में!

आपको बता दे की यहाँ जिस खूबसूरत अभिनेत्री की बात हो रही है वो है वाहबिज दोराबजी। बता दें की वाहबिज दोराबजी ने टेलीविजन के सबसे हैंडसम अभिनेता विवियन डिसेना से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही इन दोनों का रिश्ता टूर गया और दोनों का तलाक हो गया।

बता दें की मीडिया खबरों की माने तो वोवियन और वाहबिज का रिश्ता वाहबिज के एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर की वजह से टूटा था। वाहबिज टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन वाहबिज अपनी खूबसूरत तस्वीरें आये दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती हैं और उनकी खूबसूरत तस्वीरों को उनके फैंस द्वारा खूब पसंद किया जाता है और आये दिन वाहबिज दोराबजी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज़्यादा अपनी प्रसनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं।

बता दें की विवियन डिसेना का मानना था की शादी के बाद भी वाहबिज का अफेयर विपुल राय के साथ था और इसी वजह से उनका रिश्ता टूट गया था। बता दें की मीडिया रिपोर्ट्सनुसार वाहबिज आज भी विपुल को डेट कर रही हैं।विवियन- वाहबिज पॉपुलर शो ‘प्यार की ये एक कहानी’ के सेट पर पहली बार मिले थे। शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे। वाहबिज दोराबजी और विवियन डीसेना ने साल 2013 में शादी की थी। लगभग चार साल बाद साल 2017 में दोनों अलग हो गए थे।

- Advertisement -