‘ये है मोहब्बतें’ सीरियल की रूही अब हो चुकी है बड़ी, देखे रूही की अनदेखी खूबसूरत तस्वीरें!

0
73
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के कई शो में चाइल्डआर्टिस्ट नज़र आ चुके है, जो लोगो को अपना दीवाना बना चुके है जिनकी मासूमियत ने लोगो के दिलो को जित लिया था उन्ही में से एक है टीवी जाता के पॉपुलर सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ की छोटी सी रूही लेकिन अब रूही काफी बड़ी हो गई है और पहले की तरह बेहद खूबसूरत और मासूम नज़र आती है।

- Advertisement -

बता दे की ‘ये है मोहब्बतें’ का सीरियल ही रूही के किरदार पर आधारित था। रूही ने अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। अब ये छोटी सी रूही बड़ी हो गई है और पूरा लुक भी बदल गया है। रूह की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं।ये हैं मोहब्बतें की रूही भल्ला का असली नाम रुहानिका धवन है। सीरियल में रूही ने रमन भल्ला और इशिता भल्ला की बेटी के किरदार में अपनी मासूमियत से लोगों के दिल में खास जगह बनाई थी।

बता दे की ये सीरियल अब बंद हो चुका है लेकिन रुहानिका को अब भी लोग रूही के नाम से ही जानते हैं। रूही उर्फ रुहानिका अब बड़ी हो गईं हैं और उनका लुक भी पूरी तरह से बदल गया है। ये हैं मोहब्बतें की रूही यानी रुहानिका धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब रुहानिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं।

इन तस्वीरों में रुहानिका पूल में चिल करती नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। रुहानिका का लुक भले ही काफी बदल गया है लेकिन अब भी वे उतनी ही मासूम लगती हैं। फैंस उनकी क्यूटनेस देखकर दिवाने हुए जा रहे हैं और ज्यादातर फैंस दिल वाली इमोजी के साथ सो क्यूट लिख रहे हैं।

- Advertisement -