रिलेशनशिप में हैं आसिम रियाज और हिमांशी, भाई उमर रियाज़ ने किया खुलासा!

0
408
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो ‘बिग बाॅस ‘के सीजन में असीम रियाज और हिमांशी खुराना की लव स्टोरी  काफी चर्चा में रही है। हर कोई की जानता है कि आसिम हिमांशी को कितना पसंद करते हैं। साथ ही खबरें ये भी आई थी कि आसिम रियाज के भाई उमर रियाज और हिमांशी खुराना के बीच अनबन चल रही है। दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था।

बता दे की अब ऐसा लगता है इन दोनों के बीच सब ठीक हो गया है। साथ ही उमर ने हिमांशी और आसिम के रिलेशनश‍िप को स्वीकार कर लिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उमर ने आसिम और हिमांशी के रिश्ते पर बातचीत की।बात करते हुए उमर ने कहा-‘उन्हें आसिम और हिमांशी के रिश्ते से कोई आपत्त‍ि नहीं है।

आसिम और हिमांशी के रिलेशन पर उमर ने कहा-‘जैसा कि मैंने कहा, मैं उनके रिलेशन के ख‍िलाफ नहीं था और हां आसिम और हिमांशी रिलेशनश‍िप में हैं और मैं अपने भाई के लिए खुश हूं। मैं उसका विरोध नहीं करूंगा। मेरी खुशी उसकी खुशी में ही है।’


वहीं इंस्टाग्राम पर हिमांशी को अनफॉलो करने के सवाल पर उमर ने कहा- ‘हां मैंने उसे अनफॉलो कर दिया था। कुछ गलतफहमियां थी। हिमांशी को लगा था कि मैं और आसिम के कुछ फॉलोअर्स उनके ख‍िलाफ हैं।’ हिमांशी और आसिम की शादी को लेकर उमर ने कहा- ‘हिमांशी आसिम के लिए सही है यह मुझे आसिम को बताने की जरूरत नहीं है।’ ‘जो इंसान आपको समझता है और आपको सपोर्ट करता है आप उससे शादी कर सकते हैं। अगर आसिम को लगता है कि उन्हें ऐसा कोई मिल गया है तो मुझे कोई ऐतराज नहीं है।’

- Advertisement -