19 साल बाद भी कोमोलिका का रोल करना चाहती हैं उर्वशी ढोलकिया, नहीं देखा है कसौटी 2 अभी तक!

0
607
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत की क्वीन कही जाने फैमस निर्माता एकता कपूर का  पोपुलर टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2000 में शुरू हुआ था।  कुछ वक्त पहले इस सीरियल का रीमेक स्टार प्लस पर कसौटी जिंदगी की 2 से शुरू हुआ जिसमें इस बार कोमोलिका के किरदार में हिना खान नजर आईं थी। साथ ही अनुराग, प्रेरणा, मिस्टर बजाज, कोमोलिका के आइकॉनिक रोल के लिए नए सितारे चुने गए। लेकिन कोमोलिका के रोल में हिना खान अपनी परफॉर्मेंस से उर्वशी ढोलकिया जैसा जादू नहीं बिखेर पाईं।

2000 में शुरू हुए इस सीरियल से कोमोलिका के रोल में उर्वशी ढोलकिया का एक अलग अंदाज देखने मिला था। बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में उर्वशी ढोलकिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर उन्हें दोबारा से कोमोलिका का रोल करना पड़े तो वे जरूर करेंगी। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने कसौटी 2 को अभी तक नहीं देखा है। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वे दोबारा से कोमोलिका का रोल कर सकती हैं?

उर्वशी ने कहा- ”बिल्कुल, मैं कर सकती हूं। अगर ये रोल मैंने तब किया था तो अब क्यों नहीं कर सकती? मैंने कोमोलिका के रोल को आइकॉनिक बनाया, क्या आप भूल गए। जिस दौरान कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका के रोल के लिए कास्टिंग की जा रही थी, तब फैंस ने मेकर्स से फिर से उर्वशी ढोलकिया को कास्ट किए जाने की मांग की थी।”

बता दे की अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया इन दिनों नच बलिए 9 में अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा संग नजर आ रही हैं। ब्रेकअप के बाद भी उर्वशी और अनुज अच्छे दोस्त हैं। लेकिन मीडिया में खबरे आ रही है की डांस की रिहर्सल के दौरान दोनों के बीच बहसबाजी हुई है। उनके बीच ईगो क्लैश हो रहा है। जिसकी वजह से इस एक्स कपल के लिए साथ काम करना मुश्किल हो रहा है। कहा जा रहा है कि अपकमिंग एपिसोड की डांस प्रैक्टिस के दौरान उनके बीच काफी ज्यादा बहसबाजी हुई।

- Advertisement -