दिया मिर्ज़ा से बेहद बोल्ड और खूबसूरत है उनकी सौतन सुनैना रैखी, फोटोज देखकर हो जाएंगे उनके दीवाने!

0
141
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा मां बनने के अब बिजनैसमैन वैभव रेखी के साथ अपनी शादीशुदा लाइफ खूब इंजॉय कर रही हैं। दीया और वैभव दोनों की ही दूसरी शादी है। ऐसे में आज हम आपको वैभव रेखी की पहली पत्नी सुनैना रेखी से मिलाने जा रहे हैं।

- Advertisement -

सुनैना पेशे से एक लाइफ स्टाइल कोच है वो 2019 में हुए सबसे प्रतिष्ठित योग दिवस समारोह के लिए न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय महिलाओं में से एक हैं। सुनैना खूबसूरत के साथ साथ बेहद बोल्ड और हॉट भी हैं। सुनैना भले ही वैभव की पहली पत्नी है लेकिन दीया मिर्जा के भी उनका काफी अच्छा रिश्ता है। अक्सर बेटी से मिलने और सेलिब्रेशन के लिए सुनैना दीया और वैभव के साथ उनके घर पर दिखाई देती हैं।

सुनैना भले ही वैभव की पहली पत्नी है लेकिन दीया मिर्जा के भी उनका काफी अच्छा रिश्ता है। अक्सर बेटी से मिलने और सेलिब्रेशन के लिए सुनैना दीया और वैभव के साथ उनके घर पर दिखाई देती हैं। सुनैना रखी ने मुंबई के बिजनेसमैन वैभव रखी के साथ शादी की थी और उनकी एक बेटी भी हुई लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला और दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया।

सुनैना अभी किसी रिलेशन में नहीं है लेकिन वैभव साल 2019 से जानी मानी अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा के साथ रिलेशन में थे और 15 फरवरी 2021 को दोनों ने शादी कर ली। अब दोनों का एक बेटा भी है। सुनैना मुंबई की रहने वाली हैं और प्रोफेशनली योगा सिखाती हैं।

सुनैना को बीच पर टाइम स्पेंड करना बेहद पसंद है। इसके साथ ही सुनैना का सोशल मीडिया अकाउंट देखें तो पूरा का पूरा उनकी एक से एक खूबसूरत तस्वीरों से गुलजार है। सुनैना की खूबसूरती और फिटनेस देखने के बाद साफ है कि वो ग्लैमर के मामले में तमाम बॉलीवुड डीवा को मात देती हैं। सुनैना ने वैभव रेखी और दीया मिर्जा की शादी पर रिएक्शन दिया था जो कि खूब वायरल रहा था।

- Advertisement -