30 साल पहले जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को असलियत में मारे थे 17 थप्पड़, वजह हैरान करने वाली!

0
353
- Advertisement -
बता दे की वीडियो में अनिल और जैकी अपनी फिल्म ‘परिंदा’ के बारे में बता रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने लिखा- ‘अनिल कपूर हमेशा ही अपने काम के प्रति निष्ठावान रहते हैं जब बात बेहतरीन शॉट की होती है। एक परफेक्ट शॉट पाने के लिए अनिल कपूर ने 17 रिटेक लिए।’
 शेयर किये गए वीडियो में ‘परिंदा’ फिल्म का एक सीन दिखाया गया है। इस सीन में अनिल कपूर और जैकी के बीच बहस हो रही होती है। इस दौरान गुस्से में जैकी अनिल के जोर से थप्पड़ मार देते हैं। इसी सीन के बारे में जैकी वीडियो में बताते हुए कहते है -‘अनिल उस दर्द को सीन में दिखाना चाहता था कि उसके बड़े भाई ने उसे थप्पड़ मार दिया।’

जैकी ने आगे कहा- ‘पहला शॉट ही ठीक हो गया था और चेहरे के भाव भी एकदम ठीक मिल गए थे। अनिल ने कहा नहीं एक और। इस तरह से 17 थप्पड़ एक सीन के लिए मारे। खास बात यह है कि इसे सही में थप्पड़ मारना पड़ता था क्योंकि इसका रिएक्शन हवा में आता नहीं है।’
आपको बता दें, ‘परिंदा’ फिल्म तीन नवंबर, 1989 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा थे। परिंदा में जैकी और अनिल के अलावा नाना पाटेकर, माधुरी दीक्षित और अनुपम खेर थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। अनिल और जैकी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है जिसमें ‘राम-लखन’, ‘त्रिमूर्ति’, ‘युद्ध’, ‘अंदाज अपना’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ और ‘कभी ना कभी’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं।
- Advertisement -