विराट कोहली ने पहली बार किया खुलासा, क्यों अनुष्का से इटली में गुपचुप रचाई थी शादी!

0
574
- Advertisement -

दोस्तों टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2017 में इटली में गुपचुप तरीके से इटली में जाकर शादी कर ली थी। अपने फैंस को जानकारी दिए बिना इस कपल ने क्यों शादी की थी, इस बारे में विराट कोहली ने पहली बारे खुलासा किया है साथ ही विराट ने अनुष्का से पहली मुलाकात से लेकर शादी और हनीमून तक के कई खुलासे किये।

बता दे की विराट कोहली अमेरिकन होस्ट ग्राहम बेनसिंगर के टॉक शो ‘डेप्थ विद ग्राहम बेनसिंगर’ में पहुंचे थे। यहां उन्होंने गुपचुप शादी करने पर कहा, ‘शादी का सारा प्लान अनुष्का ने बनाया था क्योंकि मैं उस वक्त सीरीज में व्यस्त था। तो उसी ने लोकेशन पसंद की और बाकी सारी चीजें फाइनल की। हमें इसे गोपनीय रखना था, इसके अलावा हमारे पास और कोई रास्ता नहीं था।’

ग्राहम ने पूछा, ‘शादी इटली में हुई थी?’ तब विराट कहते हैं, ‘वहां पर एक मीडिया पर्सन पहुंच गया था लेकिन उसे अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली थी । विराट के एक दोस्त ने भी बताया कि जब तक विराट फ्लोरेंस नहीं पहुंचे, तब तक उन्होंने जगह के बारे में किसी को नहीं बताया था । हम फ्लोरेंस पहुंचे तो हमने ड्राइवर से पूछा कि हम कहां जा रहे हैं । इस पर उसने कहा- हमें आपको बताने की इजाजत नहीं है।’

विराट आगे कहते हैं, ‘शादी बहुत प्राइवेट थी। वहां कड़ी सिक्योरिटी थी। अंदर आने के लिए मेहमनों को कार्ड दिए गए थे, उसके बिना एंट्री नहीं हो सकती थी। शादी के बाद हम मुंबई आए और अपनी इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए पार्टी रखी। जब दोनों रिसेप्शन खत्म हो गए तो हमारे परिवार वालों ने कहा अच्छा हुआ शादी इटली में हुई। दो रिसेप्शन के बाद उन्हें पता चला कि अगर शादी इंडिया में होती तो क्या होता।’

बता दे की कप्तान विराट कोहली ने उनकी और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात के बारे भी बताया। उन्होंने कहा कि अनुष्का शर्मा से उनकी पहली मुलाकात साल 2013 में एक शैम्पू के विज्ञापन के दौरान हुई थी। उस दौरान वो काफी घबराए हुए थे। विराट कहते हैं, ‘जब अनुष्का सेट पर आई तो वह मुझसे ज्यादा लंबी दिख रही थी। उनको देखने के बाद मैंने बोला क्या तुम्हें इससे ज्यादा ऊंची हील नहीं मिली। इस पर अनुष्का ने कहा एक्सक्यूज मी ? मैंने कहा- मैं बस मजाक कर रहा हूं।’ बता दे अनुष्का शर्मा कई फिल्मो में काम कर चुकी है लेकिन फिलहाल वे फिल्मो में से दूर है अनुष्का को आखरी बार फिल्म जीरो में शाहरुख़ खान के साथ नजर आई थी

- Advertisement -