बारिश में सुमोना चक्रवर्ती का दिखा बेहद ही दिलकश अंदाज, भीगी भागी’ तस्वीरों को देखकर लोगो हुए दीवाने!

0
723
- Advertisement -

टीवी जगत के पोपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भूरी के किरदार में नजर आने वाली अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती अपनी नई तस्वीरों में सोशल धमाल मचाती नजर आ रही हैं। बता दे की सुमोना ने हाल ही में अपने शूट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह बेहद हॉट दिख रही हैं। बैंगनी रंग की साड़ीके साथ ब्लाउज पर सिल्वर कलर की लटकन के साथ सुमोना को बारिश में अपनी कातिलाना अदाओ से कहर बरपाती नजर आ रही है।

बैंगनी रंग की साड़ीके साथ ब्लाउज पर सिल्वर कलर की लटकन के साथ सुमोना को बारिश का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। उसने बैंगनी रंग की चूड़ियों के साथ इसे पहनकर अपना लुक पूरा किया। एक वीडियो में, उसे बारिश में दौड़ते हुए भी देखा जा सकता है। वह बिना किसी शिकायत के पूरी तरह से मुंबई की बारिश में रह रही है।

सुमोना लंबे समय से द कपिल शर्मा शो से जुड़ी हुई हैं और कपिल के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। सुमोना को आमतौर पर इस शो में तितली यादव की बहन भूरी के रूप में जाना जाता है। उन्होंने इससे पहले कपिल की पत्नी और बचपन के दोस्त की भूमिका निभाई है। शो पर, सुमोना के बड़े होंठों का अक्सर मजाक बनाया जाता है लेकिन सुमोना इसका कभी बुरा नहीं मानती।

जहां द कपिल शर्मा शो सीजन 2 टीआरपी चार्ट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है, वहीं सुमोना को आखिरी बार जासूसी शो देव में देखा गया था। सुमोना एक ट्रैवल बग है और कई ट्रैवल शो भी होस्ट करती है। सुमोना की एक्टिंग कसम से, कस्तूरी, बड़े अच्छे लगते हैं और जमाई राजा जैसे सीरियल में देखने को मिली है। उन्हें कॉमेडी करते हुए पहली बार कॉमेडी सर्कस शो में देखा गया था। इतना ही नहीं सुमोना सावधान इंडिया, एक थी नायका और हॉरर नाइट्स जैसे शो का भी हिस्सा रह चुकीं हैं।

- Advertisement -