दोस्तों बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या जिन्होंने साल 2007 में एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी की थी जिसके बाद बाद ऐश्वर्या बच्चन परिवार की बहु बन गई हैं लेकिन बता दे की एक्ट्रेस रेखा के साथ रिश्ते के बारे में बताने वाले है और आपको जानकर कर काफी हैरानी होगी के मिसेज बच्चन को कई मौकों पर रेखा को माँ कहकर पुकारा था।
एक अवार्ड शो में ऐश्वर्या और रेखा स्टैज पर मौजूद थी इस दौरान रेखा को एक्ट्रेस ऐश्वर्या को अवार्ड देना था और ऐश ने रेखा को माँ कहकर पुकारा था ऐश ने कहा था कि मां से अवार्ड मिलना सम्मान की बात है तो वही ऐश्वर्या राय बच्चन की इस बात पर रेखा जवाब देती है कि आशा करती हूं कि वर्षों तक आप को अवार्ड देती रहूँ।
इसके साथ ही रेखा ने एक बार ऐश्वर्या के लिए बेहद भावुक कर देने वाला पत्र लिखा था, रेखा ने ऐश्वर्या के नाम एक मैगजीन में एक पत्र लिखकर अपने प्यार को जाहिर किया था उनके पत्र की शुरुआत ‘मेरी ऐश’ लिखकर की थी जबकि अंत खुद को रेखा मां बताकर किया था। अपने पत्र में रेखा लिखती है ‘तुमने जो भी रोल निभाया हैं बेहद शानदार तरीके से निभाया है। चाहे वह रियल लाइफ से जुड़ा हो या फिर रियल लाइफ से, तुम्हारी जैसी नारी उस नदी की तरह होती हैं जो बिना किसी बनावट के सिर्फ आगे बढ़ती रहती है वह अपनी मंजिल पर इस इरादे के साथ पहुंचती है कि वह अपनी पहचान खोने नहीं देगी’।
वह आगे लिखती है ‘चाहे लोग यह भूल जाए कि तुमने क्या किया है हालाँकि वह कभी नहीं भूल पाएंगे कि तुमने उन्हें कैसा एहसास कराया तुम हिम्मत की जीती जागती मिसाल हो, तुम अपने आप में संपूर्ण हो तुम्हें विश्व में किसी को कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं है, तुमने एक बेहद लंबा सफर तय किया है कई मुश्किलों को पार किया है और आश्चर्यजनक रूप से ऊंचाई हासिल की है’