नए साल के पहले महीने में बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल, रिलीज हो रहीं है ये 11 बड़ी फिल्में!

दोस्तों साल 2020 की शुरुआत महीना जनवरी फिल्मो से भरा हैं। जनवरी महीने में भी कई बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इन फिल्मों में पीरियड ड्रामा फिल्म से लेकर डांसिंग, सामाजिक मुद्दे और महिला प्रधान फिल्में भी शुमार हैं। ऐसे में आज आपको बताते हैं कि जनवरी 2020 में कौन सी हिंदी फिल्में सिनेमाघरों धमाल मचने वाली है।
3 जनवरी 

साल के पहले ही शुक्रवार को तीन मुख्य हिंदी फिल्में रिलीज हो रही है। इसमें से पहली फिल्म करण कश्यप निर्देशित फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ है। इस कॉमेडी फिल्म में अक्षय खन्ना, प्रियांक शर्मा और रीवा किशन मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म ‘भंगड़ा पा ले’ भी रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल के भाई सनी कौशल और रुखसार ढिल्लो मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं पहले ही शुक्रवार को जो तीसरी मुख्य फिल्म रिलीज हो रही हैं वह फिल्म है ‘शिमला मिर्च’। इस फिल्म में हेमा मालिनी, राजकुमार रॉव और रकुल प्रीत सिंह मुख्य किरदार में हैं।
10 जनवरी 

जनवरी महीने के दूसरे शुक्रवार को मल्टीस्टारर फिल्म ‘तानाजी:द अनसंग वॉरियर’ रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल मुख्य भूमिका में हैं। वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘छपाक’ भी रिलीज हो रही है। मेघना गुलजार निर्देशित यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है। इन दोनों ही फिल्मों का मुकाबला सुपररस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘दरबार’ से होने जा रहा है। इस फिल्म के जरिए रजनीकांत लंबे समय बाद हिंदी फिल्म जगत में वापसी करने जा रहे हैं।
17 जनवरी 

इस दिन ‘प्यार का पंचनामा’ फेम सनी सिंह की फिल्म ‘जय मम्मी दी’ रिलीज हो रही है। लव रंजन निर्देशित और नवजोत गुलाटी निर्देशित इस फिल्म में सोनाली सेहगल मुख्य भूमिका में हैं।
24 जनवरी 

गणतंत्र दिवस के मौके पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। इसमें पहली फिल्म रेमो डिसूजा निर्देशित डांस फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ है। इस फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभूदेवा और नोरा फतेही मुख्य किरदार में हैं। वहीं इसी दिन कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘पंगा’ भी दस्तक दे रही है।
31 जनवरी

जनवरी 2020 के आखिरी शुक्रवार को दो मुख्य हिंदी फिल्में रिलीज हो रही हैं। पहली सैफ अली खान की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ है। इस फिल्म में सैफ के अलावा तब्बू और आलिया फर्नीचरवाला भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं इसके अलावा राकेश ठक्कर निर्देशित ‘हैप्पी हॉर्डी एंड हीर’ भी रिलीज होगी। इस फिल्म में हिमेश रेशमिया और सोनिया मान मुख्य भूमिका में हैं।

About Himanshu

Check Also

The 2003 Fifa Women's World Cup was Moves from China To the USA Because of what reason?

भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक ने टू पीस बिकिनी पहनकर करवाया ऐसा फोटोशूट , वायरल की हैं तस्वीरें और वीडियो

भोजपुरी इंडस्ट्री की हीरोइनों के बारे में बात करें तो सभी बोल्डनेस के मामले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *