टीवी जगत के फैन्स के लिए आई बुरी खबर , एक साथ टीवी के 7 लोकप्रिय शो हो जायेंगे बंद!

0
1195
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत में कई हिट शो है जो लोगो को बहुत पसंद आ रहे है इनमे से इस वीक भी टीआरपी पर कुंडली भाग्य ने टॅाप किया है। कुंडली भाग्य ऐसा शो है जो अपने लांच के साथ लगातार टीआरपी पर टॅाप पर बना हुआ है। इस बीच ऐसे कई शो हैं जो कि टीआरपी की मार झेल रहे हैं।टीवी की दुनिया में कई बार टीआरपी के गणित के कारण कई लोकप्रिय टीवी शो को अचानक से बंद करने का फैसला लिया जाता है। कई सालों से चले आ रहे शो भी एक झटके में बंद कर दिए जाते हैं। हाल ही में ये खबर आयी थी कि ये हैं मोहब्बतें भी जल्द बंद कर दिया जाएगा। कुंडली भाग्य के फैंस के लिए बड़ी खबर, कसौटी जिंदगी को तगड़ा झटका। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि टीवी के ये 7 लोकप्रिय शो जल्द बंद होने वाले हैं। देख लीजिए। कहीं इस लिस्ट में आपके पसंदीदा शो का नाम तो शामिल नहीं है, आईये जानते है इन शो के बारे में!
झांसी की रानी

टीवी जगत के पोपुलर शो झांसी की रानी फरवरी 2019 में शुरू किया गया। कम टीआरपी के चलते 12 जुलाई को इसका आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट किया गया।
बेपनाह प्यार

टीवी जगत के जाने माने अभिनेता पर्ल वी पुरी का टीवी शो बेपनाह प्यार 3  जून से टेलीकास्ट किया गया। ऐसी खबर है कि बिग बॅास 13 के लांच से कुछ दिन पहले इस शो को बंद कर दिया जाएगा।
विष

टीवी शो विष भी जून में लांच किया गया है। ये शो भी सितंबर तक बंद कर दिया जाएगा। टीआरपी के चलते ये  फैसला लिया जा सकता है।
लेडीज स्पेशल

टीवी शो लेडीज स्पेशल नवंंबर 2018 से शुरू हुआ। अगस्त में इस शो को बंद करने की योजना की जा रही है। ऐसी खबर है कि अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति अगस्त से शुरू होगा, इस वजह से लेडीज स्पेशल को बंद किया जा रहा है।
मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो

टीवी जगत का फॅमिली में नोक झोक वाला शो मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो इस शो का आगाज इसी साल सितंबर 2018 में हुआ। जुलाई यानी कि इसी महीने ये शो बंद हो जाएगा।
ये उन दिनों की बात है

टीवी जगत पोपुलर शो ये उन दिनों की बात है सितंबर 2017 में शुरू हुआ। अगस्त में इस शो को बंद करने का फैसला किया गया है। हालांकि फैंस की मांग को देखते हुए इस शो का सीजन 2 लाया जाएगा।
केसरी नंदन

बच्चो के पसंदीदा शो केसरी नंदन जनवरी 2019 में शुरू हुआ और 6 महीने में कम टीआरपी के चलते इस  शो को बंद करने का फैसला लिया गया।

- Advertisement -