बोट पर 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड के साथ रोमांस करती दिखीं सुष्मिता सेन,पहली बार पोस्ट की इतनी रोमांटिक तस्वीर!

0
3888
- Advertisement -
बता दें  बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल काफी वक्त से एक-दूसरे के साथ हैं। दोनों ने काफी पहले से ही एक-दूसरे के लिए अपना प्यार सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया हुआ है। दोनों की फोटो और वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहती हैं। हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि सुष्मिता सेन और उनके ब्वॉयफ्रेंड के बीच ब्रेकअप हो गया है। इसके बाद सुष्मिता ने रोहमन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर इस खबर को झूठा साबित कर दिया।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सुष्मिता को रोहमन संग हॉलिडे एन्जॉय करते हुए देखा गया है। इससे पहले भी रोहमन कई बार सुष्मिता संग रोमांटिक लोकेशन्स पर घूमते देखे जा चुके हैं। साथ ही कई बार रोहमन सुष्मिता संग वर्कआउट भी करते नजर आ चुके है, सुष्मिता के साथ-साथ रोहमन उनकी फैमिली को भी पूरा समय देते हैं। रोहमन  सुष्मिता की दोनों बेटि‍यों संग भी बहुत बोन्डिंग है।
- Advertisement -