प्रीति जिंटा थीं जिस शख्स की दीवानी, खास सहेली ने कर ली उसी से शादी!

0
698
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की डिंपल गर्ल अभिनेत्री प्रिटी जिंटा को आज किसी पहचान की जरुरत नही है प्रिटी ने कई सुपर हिट फिल्मो में काम किया है, प्रिटी अपनी फिल्मो के साथ साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चाओ में रही है। बता दे की शादी से पहले प्रीती जिंटा के इश्क के किस्से काफी चर्चा में रहा करते थे। प्रिटी के आशिकों की एक लंबी लिस्ट रही है।

लेकिन इसके बावजूद शायद प्रीती जिंटा मोहब्बत के मामले में ज्यादातर अनाड़ी ही साबित होती रही है। उनके ज्यादातर प्रेम-प्रसंग ज्यादा लंबे नहीं चले और ख़त्म भी हुए तो काफी कडवाहट के साथ। एक बार तो प्रीति जिंटा की सहेली ही उनका बॉयफ्रेंड उड़ा ले गई और प्रीति जिंटा देखती ही रह गई।

शुरुआत में प्रीति का अफेयर मॉडल से कोरियोग्राफर बने मार्क रॉबिनसन के साथ चल रहा था। खुद मार्क ने इस बात का खुलासा किया था कि वे प्रिटी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। लेकिन ये प्यार भी परवान न चढ़ सका और अलग-अलग लाइफस्टाइल के चलते दोनों अलग हो गए। मार्क से ब्रेकअप के बाद प्रिटी की जिंदगी में डेनमार्क के लार्स जेल्डसन आए। इस विदेशी बॉयफ्रेंड के साथ प्रीति काफी सीरियस थी। लेकिन प्रीटी की खास दोस्त ने ही उसको उनसे छीन लिया।

बता दे की मॉडल सुचित्रा पिल्लई प्रीति की काफी क्लोज फ्रेंड थी। जाहिर है इस रिलेशन की चर्चा दोस्तों के बीच होती ही थी। प्रीति ने ही सुचित्रा की मुलाक़ात लार्स जेल्डसन से करवाई थी। लार्स तो सुचित्रा में ऐसे खोये कि प्रीति की नाक के नीचे ही एक और प्रेम कहानी शुरू हो गई और एक दिन दोनों ने शादी का ऐलान कर प्रीति जिंटा को सदमें में डाल दिया। ये ब्रेकअप प्रीति जिंटा के लिए इतना चौकाने वाला था कि वो सचमुच डिप्रेशन में चली गई जिससे उबरने में उन्हें काफी समय लगा।

बता दे की अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने 28 फरवरी, 2016 को अपने ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी रचाई थी। अक्सर सोशल मीडिया पर इनका प्यार नजर आता रहता है। यह कपल अक्सर रोमांटिक डेस्टिनेशन्स पर छुट्टियां मनाने जाता रहता है जिसकी तस्वीरें हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं।

- Advertisement -