अक्टूबर में शादी करने वाली है यह खूबसूरत अभिनेत्री, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप!

0
929
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत की  जानी-मानी एक्ट्रेस मोहिना सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। मोहिना सिंह टीवी की बहुत ही हॉट और सेक्सी अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है। 9 फरवरी 2019 में अपने बॉयफ्रेंड सुयश रावत से गोवा में मोहिना ने सगाई की थी और अब वह अक्टूबर में अपनी रॉयल वेडिंग के लिए भी तैयार है।

आपको बता दें कि उनकी यह शादी खास है क्योंकि रेवा परिवार में किसी राजकुमारी की शादी लगभग 100 सालों के बाद हो रही है। खबर के अनुसार मोहिना सब्यासाची दुल्हन बनने जा रही है।ऐसे में बॉलीवुड डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा जैसी फेमस बॉलीवुड अभिनेत्रियों के शादी के लिए आउटफिट बनाए हैं और अब सब्यासाची के बनाए डिजाइनर कपड़े की टीवी अभिनेत्री और डांसर मोहिना सिंह जी अपनी शादी में पहनने वाली है।

बता दे की अपनी रॉयल शादी के लिए मोहना राजपूती पोशाक में नजर आएंगी। इसी के साथ ही इस बारे में मोहिना ने बताया। यह सच है कि मैं अपनी शादी के दिन राजपूती पोशाक पहनूंगी और वह अभी तैयार हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी डिजाइनर का नाम नहीं बताना चाहूंगी। मैं अपनी दादी और मां की शादी की तस्वीरें देखकर बड़ी हुई हूं और उन्हें देखकर मुझे हमेशा खुशी महसूस हुआ है। अपनी शादी ही नहीं बल्कि बाकी फंक्शंस में भी मैं रॉयल आउटफिट्स पहनूंगी।

बता दें कि रीवा की रॉयल फैमिली से मोहिना पहली लड़की हैं जिन्होंने रियलिटी शो में पार्टिसिपेट किया है और एक्टिंग वर्ल्ड में आईं। मोहिना का नाम पहले टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में उनके ऑनस्क्रीन पति बने टीवी एक्टर ऋषि देव से जुड़ चुका है। खबरें आई थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन  मोहिना की सगाई ने उन सभी खबरों पर लगाम लगा दी है। मोहिना की शादी 14 अक्टूबर को होना तय हुआ है।

- Advertisement -