अब बूढ़ी दिखने लगी है 90 के दशक की ये 5 खूबसूरत अभिनेत्रियां, नम्बर 5 को नही पहचान पाएंगे आप!

0
591
- Advertisement -

दोस्तों आज बॉलीवुड फिल्म जगत में एक से बढ़ एक खुबसूरत अभिनेत्रिया है जिनके आज लाखो दीवाने है इस तरह 90 के दशक में भी कई खुबसूरत और पोपुलर अभिनेत्रिया थी जिनके लाखो दीवाने हुआ करते थे लेकिन आज वे अभिनेत्रिया बूढी नजर आने लगी है उनके उपर बुढ़ापे का असर दिखने लगा है इस लिए आज हम आपको 90के दशक  की उन 5 खूबसूरत अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जो अब बूढ़ी दिखने लगी है।
मनीषा कोइराला 

90 के दशक की जानी मानी और खूबसूरत अभिनेत्रियों  मनीषा कोइराला उस समय की टॉप की अभिनेत्री भी रही है। उन्होंने 90 के दशक में सौदागर, बॉम्बे, अकेले हम अकेले तुम जैसी कई शानदार और हिट फिल्में दी। आज मनीषा कोइराला 49 साल की हो गई है और अब वो बूढ़ी दिखने लगी है।
रेवती 

90 के दशक में कई हिट फिल्मो में नजर आ चुकी अभिनेत्री रेवती की खूबसूरती के चर्चे साउथ से लेकर बॉलीवुड तक होते थे। उन्होंने लव, फिर मिलेंगे, 2 स्टेट्स, रात, निशब्द जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। एक जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री रही रेवती अब बूढ़ी दिखने लगी है।
तब्बू

बॉलीवुड फिल्म जगत में अपने अभिनय के दम पर पहचान बनाने वाली अभिनेत्री तब्बू  से अब तक बॉलीवुड में नजर आ रही है।हालांकि अब उन्हें पहले की तरह बतौर हीरोइन फिल्मों में नहीं देखा जाता है फिर भी वो अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेती है।अब उनकी भी उम्र दिखने लगी है।
 अमृता सिंह

एक समय अमृता सिंह की खूबसूरती के चर्चे भी बॉलीवुड में काफी हुआ करते थे. 90 के दशक में अमृता बिलकुल किसी परी की तरह खूबसूरत दिखती थी लेकिन अब वो बूढ़ी दिखने लगी है जबकि उनके साथ काम कर चुके कई सितारे आज भी बेहद यंग और फिट दिखते है।
 पूजा भट्ट 

बॉलीवुड फिल्म जगत के फिल्म निर्माता महेश भट्ट की पहली पत्नी की बेटी पूजा भट्ट भी 90’s की टॉप खूबसूरत और स्टाइलिश अभिनेत्री रह चुकी है। उस समय उनकी खूबसूरती के साथ उनके बालों के स्टाइल को काफी ज्यादा सराहा गया। पूजा भट्ट आज 47 साल की हो गई है और उम्र में बड़ी दिखने लगी है। पिछले 18 सालों से वो फिल्म इंडस्ट्री से दुरी बनाई रखी हुई है। अब उन्हें एक बार में पहचान पाना भी काफी मुश्किल होगा।

- Advertisement -