ये 5 अभिनेता जी रहे गुमनामी की जिंदगी, आज इन को पहचानना भी हो रहा मुश्किल!

0
365
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत में आज की बड़े बड़े सितारे है जो बहुत ही कम समय में फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बना चुके है और लोगो के बीच बहुत फेमस हो चुके है, इस तरह फिल्म जगत में कुछ और भी सितारे फिल्मो में आये थे जो आते है फिल्म इंडस्ट्री में छा गये थे लेकिन बॉलीवुड फिल्म जगत  उतार-चढ़ाव के बीच ये सितारे अपने आप को सभाल नही पाए और आज ये सितारे कई गम हो गये हैं और वक्त के साथ साथ ही इनके लुक में इतना बदलाव आ गया कि अब इनको पहचानना भी मुश्किल है। अब ये सितारे लाइमलाइट से दूर गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। आईये आपको बताते है इन सितारों के बारे में!
फरदीन खान

अभिनेताफरदीन खान बॉलीवुड के सुपर स्टार रहे फ़िरोज़ खान के बेटे है । उनके लुक्स पर लड़कियां फिदा रहती थीं। साल 1998 में फिल्म ‘प्रेम अगन’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले फरदीन खान फिल्मों में ज्यादा कमाल नहीं कर पाए। फरदीन आखिरी बार साल 2010 में ‘दूल्हा मिल गया’ फिल्म में नजर आए थे। पहले से उनके लुक में काफी बदलाव आ गया है। उन्हें बढ़े वजन को लेकर कई बार ट्रोल भी किया जाता है।
उदय चोपड़ा

बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता यश चौपडा के छोटे बेटे अभिनेता उदय चोपड़ा ने कई हिट फिल्मो में काम किया है लेकिन आज वे फिल्मो से कई गायब हो गये साथ ही उनको पहचान पाना भी मुश्किल है। उदय 46 साल के हैं और अभी तक शादी नहीं की है। साल 2000 में रिलीज शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मोहब्बतें’ से यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा ने डेब्यू किया था। फिल्म तो सुपरहिट रही लेकिन उदय चोपड़ा का करियर छलांगें नहीं मार पाया।
हरमन बावेजा

एक्टर हरमन बावेजा ने जब बॉलीवुड में एंट्री की तो उस वक्त माना जा रहा था कि आने वाले समय में वो सुपरस्टार्स को कड़ी टक्कर देंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। हरमन जल्द ही इंडस्ट्री से गायब हो गए। फिल्म निर्देशक हैरी बावेजा और निर्माता पम्मी बावेजा के बेटे हरमन ने साल 2008 में फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ से डेब्यू किया था। साल 2009 में हैरी बावेजा ने अपने बेटे के लिए रोमांटिक फिल्म ‘व्हॉट्स योर राशि’ बनाई। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुईं। अब उनके लुक में भी बदलाव आ गया है। यहां तक कि पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा।
विवेक मुशरान

अपने ज़माने की सुपर हिट फिल्म ‘सौदागर’ फिल्म से फिल्मो में डेब्यू करने वाले अभिनेता विवेक मुशरान के अभिनय को फिल्म में बहुत पसंद किया गया और ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म ने सिल्वर जुबली तक मनाई। इस फिल्म के बाद विवेक मुशरान के रूप में बॉलीवुड को एक नया स्टार मिल चुका था। ‘सौदागर’ की सफलता के बाद विवेक  ने एक बाद एक कई फिल्मों में काम किया और सफल भी रहे, लेकिन धीरे-धीरे उनका रौब कम होने लगा और फिर उन्होंने टीवी का रुख किया। विवेक कई सीरियल्स कर चुके हैं। लेकिन समय के साथ अब उनका लुक काफी बदल गया है।
शादाब खान

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सुपर हिट फिल्म शोले के गब्बर अभिनेताअमजद खान के बेटे शादाब खान ने बॉलीवुड में ‘राजा की आएगी बारात’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वह रानी मुखर्जी के अपोजिट थे। शादाब पिता की तरह फिल्म इंडस्ट्री में नाम नहीं कमा पाए। आज वे फिल्मो से दूर और बहुत ही अलग दिखने लगे है।

- Advertisement -