ये हैं बॉलीवुड के वो बड़े सितारे जिन्होंने तलाक के बाद नहीं की दूसरी शादी!

0
4848
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड में कई बड़े सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने शादी करने के काफी साल बाद तलाक ले लिया है। कैरियर में अपनी ऊचाईयों तक पहुंचने के बाद बहुत से स्टार्स ने अपने आप को अपने साथी के साथ रिश्ते में बांध लेना ही सही समझा और उनका यह फैसला ठीक भी साबित हुआ है। तो वहीं कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिनकी शादी तलाक पर आकर ही खत्म हुई। लेकिन तलाक के बाद फिर से किसी और के साथ इन सितारों ने घर बसाने मन नही बनाया, आईये जानते है है उन सितारों के बारे में जिन्होंने तलाक के बाद दौबारा शादी नही की।
अमृता सिंह

अपने ज़माने की फैमस अभिनेत्री अमृता सिंह ने पाटोदी खानदान के नवाब सैफ अली खान के साथ शादी की थी,अभिनेत्री अमृता सैफ से 12 साल उम्र में बड़ी थी, दोनों के दो बच्चे भी है, लेकिन सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह ने 13 साल की शादी के बाद सैफ से तलाक ले लिया सैफ अली खान ने दोबारा शादी कर ली लेकिन अमृता अभी भी सिंगल है। बता दे की अमृता की बेटी सारा अली खान जल्द ही फिल्म केदारनाथ से फिल्मो में डेब्यू करने वाली है।
ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के सुपर हीरो अभिनेता ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी 17 साल तक चली। बॉलीवुड में इनके रिश्ते की मिसाल भी दी जाती थी लेकिन इन दोनों के अचानक तलाक की खबर ने सबको चौका दिया। इन दोनों की वजह सुजैन की अर्जुन रामपाल से नजदीकियां और ऋतिक का कंगना के साथ रिलेशनशिप इसकी वजह माना जाता है। तलाक के बाद इन दोनो ने दोबारा शादी नहीं की। आज भी दोनों के बीच अच्छे रिश्ते है।
कल्कि कोचलीन

बता दे की अभिनेत्री कल्कि कोचलीन बॉलीवुड का जाना माना नाम है। इन्होंने साल 2011 में डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की थी। इन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और दोनों ने साल 2015 में तलाक ले लिया। तब से अब तक कल्कि अकेली रह रही हैं। हाल ही में खबर आयी है की ये जल्दी अपने बॉयफ्रेंड के बिना शादी किये बच्चे की मान बनने वाली है।

- Advertisement -