रेखा की मांग में सिंदूर देख जब रो पड़ी थीं जया बच्चन, उनकी खास दोस्त ने उनके साथ किया था ऐसा!

0
580
- Advertisement -

दोस्तों बॉलिवुड फिल्म जगत सदाबहार खूबसूरत अभिनेत्री रेखा ने पिछले महीने 10 अक्टूबर को 65 वा जन्मदिन मनाया है। बता दे की अभिनेत्री रेखा की रियल और रियल लाइफ जरा भी आसान नहीं रहीं और उनका विवादों से पुराना नाता रहा है। रेखा और अमिताभ बच्चन बॉलिवुड के ऐसे स्टार कपल हैं जिनकी ऑन स्क्रीन से ज्यादा ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री चर्चे में रही है। उनके इंटरव्यूज में भी हमेशा अमिताभ बच्चन का जिक्र जरूर रहता है। सिमि ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अमिताभ से अपनी इक्वेशन के बारे में खुलकर बात की थी। जानिए वे सीक्रेट्स जो पूरी दुनिया से छिपाती रही हैं रेखा

अपने ज़माने की जानी मनाई और हॉट अभिनेत्री सिमि ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अमिताभ से अपनी इक्वेशन के बारे में खुलकर बात की थी।रेखा ने यह भी माना कि वह अमिताभ बच्चन से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के लिए यह कहा था कि उनसे मिलने से पहले वह कभी ऐसे इंसान से नहीं मिली थीं जिसमें इतनी सारी क्वॉलिटीज हों।रेखा ने बताया था कि अमिताभ बच्चन के सामने खड़े रहना आसान नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ पहली फिल्म करते वक्त उनको देख वह अपने डायलॉग्स भूल जाती थीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया बच्चन और रेखा एक ही बिल्डिंग में रहती थीं। दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। जया ने ही उस समय अपने बॉयफ्रेंड अमिताभ बच्चन से मिलवाया था। अमिताभ और रेखा के साथ काम करने के बाद उनकी नजदीकियों के किस्से सामने आने लगे। इसी बीच अमिताभ और जया की शादी हुई लेकिन जया ने रेखा को शादी में नहीं बुलाया। इस बात से रेखा काफी दुखी हुई थीं।

नीतू सिंह और ऋषि कपूर की शादी में अमिताभ जया बच्चन के साथ पहुंचे थे। कुछ देर बाद रेखा वहां खूबसूरत साड़ी और बिंदी लगाकर पहुंचीं। हालांकि एक चीज जिसने सबका ध्यान खींचा वह था उनकी मांग में भरा सिंदूर। सबकी नजरें रेखा पर टिकी हुई थीं और लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल थे। रिपोर्ट्स की मानें तो जया बच्चन ने काफी देर तक खुद को संभालकर रखा आखिरकार वह खुद को नहीं रोक पाईं और रो पड़ीं।


बता सड़े की जब रेखा से सिंदूर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि वह सीधे किसी शूट से आ रही हैं इसी वजह से उनकी मांग में सिंदूर है। हालांकि इसके बाद कई बार उन्हें सिंदूर लगाए देखा गया। इस पर रेखा बताती हैं कि वह जिस शहर से हैं वह सिंदूर लगाना फैशन माना जाता है। एक इंटरव्यू के दौरान रेखा से जब पूछा गया कि क्या उन्हें अमिताभ बच्चन से प्यार हुआ तो उन्होंने जवाब दिया था कि उनसे किसको प्यार नहीं। वह इस बात को कई इंटरव्यूज में अलग-अलग तरह से बोल चुकी हैं।

- Advertisement -