दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की आज के समय के पॉपुलर खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है उन्होंने अपने अभिनय के दम पर आज एक खास मुकाम हासिल किया हैं। बता दे की हाल में दीपिका ने खुलासा किया कि वो डिप्रेशन के दौर से गुजर चुकी हैं और एक समय पर तो वो बेहोश भी हो गई थीं।।इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि आखिर कब वे डिप्रेशन में गई थीं और कैसे उन्हें इस बारे में पता चला।
बता दे की अभनेत्री ने दीपिका ने अपने क्लिनिकल डिप्रेशन के बारे में एक ब्लॉग में लिखा, ‘मैंने 2014 में इन लक्षणों को अनुभव करना शुरू किया था। फरवरी महीने के बीच में लंबे समय तक काम करने के बाद मैं बेहोश हो गई थी। अगले सुबह जब मैं उठी तो मुझे कुछ भी महसूस नहीं हो रहा था और रोने का मन कर रहा था।’
दीपिका ने खुलासा किया, ‘उस वक्त वह पूरे दिन सोते रहना चाहती थीं क्योंकि वह जागकर रिएलिटी को महसूस नहीं करना चाहती थीं।’ उन्होंने लिखा, ‘हर समय थका हुआ और उदास महसूस कर रही थी। अगर कोई मुझे खुश करने के लिए खुशी वाले गाने बजाता था तो मुझे और खराब महसूस होता था। हर दिन उठना एक प्रयास की तरह होता था।’
दीपिका ने अपने शानदार करियर और रणवीर सिंह को डेट करने के समय को याद करते हुए कहा, ‘उस वक्त मैंने अपनी सबसे यादगार फिल्मों में से चार में अभिनय किया था, मेरा परिवार मुझे सपोर्ट कर रहा था और मैं उस इंसान को डेट कर रही थी जो बाद में मेरा पति बन गया। मेरे पास ऐसा करने का कोई कारण नहीं था। लेकिन मैंने किया। मैं हर समय थका हुआ और उदास रहती थी।’
दीपिका ने इस बात का खुलासा किया कि जब उनके माता-पिता मुंबई उनसे मिलने आए थे तो उन्होंने एक्ट्रेस को प्रोफेशनल मदद लेने की सलाह दी थी। दीपिका ने लिखा, ‘माता-पिता के रहने तक मैंने खुद को संभाल कर रखा लेकिन जैसी ही कि उन्होंने एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपना बैग पैक किया, मेरे आंसू निकल आए। मेरी मां ने मुझे देखा और पूछा कि क्या कुछ गलत हुआ है? लेकिन मेरे पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मुझे काम पर समस्या हो रही है। तब उन्होंने कहा कि मुझे किसी प्रोफेशनल की जरूरत है।’ बता दे की जल्द ही दीपिका रणवीर सिंह के साथ कपिल देव की बायोपिक 83 में उनकी पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी। साथ ही दीपिका, एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी फिल्म छपाक में नजर आने वाली हैं।
डिप्रेशन पर दीपिका पादुकोण ने किया खुलासा- लिखा- काम करते हुए हो गईं थीं बेहोश!
- Advertisement -
- Advertisement -