अभी अभी : शोले की मशहूर अभिनेत्री का नि’धन बॉलीवुड में छाई शोक की लहर

0
1714
- Advertisement -

अभिनेत्री गीता सिद्धार्थ का 14 दिसंबर की शाम को मुंबई में निधन हो गया. अभिनेत्री को एम. एस. सथ्यु की 1973 में आई क्लासिक ‘गरम हवा’ में बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है. गीता ने गुलजार की 1972 में आई फिल्म ‘परिचय’ से अपनी शुरूआत की थी, जिसमें जितेंद्र और जया भादुड़ी जैसे कलाकार भी थे. वह सत्तर और अस्सी के दशक में बॉलीवुड स्क्रीन पर एक जाना पहचाना चेहरा थीं.

- Advertisement -

एक्ट्रेस ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 1972 में आई गुलजार निर्देशित परिचय से किया था। इस फिल्म में उनके अलावा जीतेंद्र मुख्य भूमिका में थे। फिल्म का निर्माण वी के सोबती ने किया था। दिवंगत एक्ट्रेस को साल 1973 में आई एमएस सत्यू की फिल्म ‘गर्म हवा’ के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस और समाजसेविका रहीं गीता ने टीवी होस्ट और डॉक्यूमेंट्री मेकर सिद्धार्थ काक से शादी की थी। उनकी बेटी अंतरा भी डॉक्यूमेंट्री मेकर है।

- Advertisement -