53 साल के इस सुपरस्टार ने अब तक नही की शादी, अब स्टेज पर सनी लियॉन के साथ की ये हरकत

0
400
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत में कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने शादी कर ली है। लेकिन एक ऐसा सुपरस्टार जो आज 53 साल की उम्र में भी कुँवारा है। बता दे की जिस सुपर स्टार की बात हो रही है वो है दबंग अभिनेता सलमान खान, जिनका नाम अब तक कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ने के बाद भी आज भी वे सिंगल है। लेकिन सलमान खान अभिनेत्रियों के साथ फ़्लर्ट करते जरूर करते नज़र आते है।

बता दे की सलमान एक इवेंट के दौरान बहुत ही खूबसूरत सनी लियॉन के साथ स्टेज पर रोमेंटिक हो गए। और सनी भी शर्माते हुए उनसे नजरे चुराती हुई नजर आई। सलमान की अभिनेत्रियां दीवानी है लेकिन सलमान हाल ही में एक इवेंट के दौरान सनी के साथ स्टेज पर रोमेंटिक हो गए। सनी जैसी अदाकारा के साथ वो काफी फ्लर्ट भी करते नजर आये।

बता दे की सनी जब सलमान के साथ स्टेज शेयर कर रही थी तब वो एक रोमेंटिक गाना सलमान की फिल्म का बजाया गया। और सलमान, सनी की साड़ी को पकड़ते हुए उनके साथ रोमेंटिक अंदाज में डांस करते नजर आए। सनी सलमान के सामने काफी शर्माने लगी। सोशल मीडिया पर सलमान के इस अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है।

बता दे की सलमान जब भी मीडिया के सामने आते है तो उनसे हर बार एक सवाल जरूर पूछा जाता है कि वो शादी कब करेंगे और सलमान भी मजाक में इस बात को टाल देते है। सलमान का नाम ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ और उनकी फॉरनेर फ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ भी जुड़ चुका है। लेकिन अब लगता है 53 साल के सलमान शादी करने के मूड में नही है। इन दिनों अपनी फिल्म ‘दबंग 3’ को लेकर चर्चा में उनकी फिल्म रिलीज़ होते है काफी करोडो की कमाई की है।

- Advertisement -