दोस्तों 90 के दशक में अभिनेत्री करिश्मा कपूर सुपर हिट फिल्म में काम कर चुकी है। एक समय इनकी खूबसूरती के लाखों-करोड़ो लोग दीवाने हुआ करते थे। लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना 10 साल का फिल्मी करियर छोड़ दिया। और फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह से दूर हो गई। करिश्मा अब बहुत कम किसी इवेंट या प्रोग्राम में नज़र आती है।
हाल ही में वो एक गार्डन में वॉक करती हुई दिखी जहां मायूस चेहरा देखने को मिला। करिश्मा अब 45 साल की हो गई है और आज भी उनकी खूबसूरती वही नजाकत देखने को मिलती है। समय के साथ करिश्मा ने लाइमलाइट से दूरी बना ली है। दोनों ही गार्डन में वॉक करते हुए नजर आए जहां एक कैमरामैन ने उन्हें इस लुक में अपने कैमरे में स्पॉट कर लिया।उनके साथ उनकी बहन अभिनेत्री करीना कपूर भी नज़र आयी।
करिश्मा अपने बैंगनी टॉप और लेगी में काफी फिट और हॉट लग रही थी। लेकिन कैमरे को सामने देखने के बावजूद उनका ऐसा मायूस चेहरा देखने को मिला। करिश्मा और करीना दोनों ही बिना मेकअप किये हुए काफी नेचुरल दिख रही थी। करिश्मा साल 1993 में फिल्म “अनाड़ी” से अपना पहला डेब्यू किया था।इस फिल्म के बाद करिश्मा ने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया और फिल्म जगत की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हो गई लेकिन अभिषेक बच्चन के साथ सगाई टूटने के बाद और संजय कपूर के साथ शादी के बाद उनका फिल्म करियर खत्म सा हो गया।
करिश्मा कपूर ने साल 2003 में संजय से शादी कर ली। जिसके बाद से ही वो इंडस्ट्री से पूरी तरह से दूर हो गई और अपना 10 साल का फिल्मी करियर छोड़ दिया। क्योंकि वो अपना सारा समय पति और बच्चो के साथ बिताना चाहती थी। लेकिन शादी के 12 साल बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार पड़ गई जिसके बाद उन्होंने साल 2016 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया। अब वे साथ अलग रह रही है।
शादी के बाद छोड़ दिया अपना 10 साल का फिल्मी करियर, अब बहन के साथ आई वॉक करती आयी नज़र!
- Advertisement -
- Advertisement -