कभी बहुत खूबसूरत दिखती थी ये अभिनेत्री , अब बदल गया है इतना लुक!

0
910
- Advertisement -

दोस्तों टीवी और बॉलीवुड में गुड्डी मारुती ने अपनी कॉमेडी से लोगो को खूब हंसाया है। ‘चमत्कार’ और ‘बीवी नम्बर-1’ जैसी फिल्मों में देखा होगा। गुड्डी मारुती पहले बहुत मोती हुआ करती थीं और उन्हें टुनटुन की उपाधि दी जाती थी लेकिन अब वह बहुत पतली हो गईं हैं और उनका फिगर भी उन्होंने अब मैन-टैन कर लिया है जो खूबसूरत लगता है हालाँकि वह बूढी हो चुकीं हैं लेकिन अब भी खूबसूरत लगती हैं। अभिनेत्री गुड्डी मारुति को आप सभी ने छोटे पर्दे पर भी कई शोज में देखा होगा जो हिट और सुपरहिट रहे हैं।

बता दे की गुड्डी मारुती टेलीविजन शो ‘ये उन दिनों की बात है’ में भी नजर आ चुकीं हैं जहाँ उन्हें खूब पसंद किया जा चुका है। गुड्डी इस शो में कॉलेज की एक प्रिंसिपल का किरदार निभाती नजर आईं हैं। वहीं इस शो में साल 1990 के दशक के कपल समीर (रणदीप राय) और नैना (आशी सिंह) की प्रेम कहानी को दर्शकों के सामने दिखाया जा रहा है जो सभी को बहुत पसंद आ रहा है।

आपको बता दे की गुड्डी ने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है बेटी नम्बर वन, बड़े दिलवाला, बीवी नं॰ 1, गैर, राजाजी, दूल्हे राजा, बरसात की रात, मोहब्बत और ज़ंग, आंटी नम्बर वन, शपथ, दीवाना मस्ताना, तराज़ू, दो आँखें बारह हाथ, बंदिश, मुकदमा, दिल तेरा दीवाना , द डॉन, इक्के पे इक्का, तहकीकात, आशिक आवारा, हनीमून, चमत्कार, त्रिनेत्र, फरिश्ते, इज़्ज़तदार ,चोर मचाये शोर, दिल ने फिर याद किया, कुछ खट्टी कुछ मीठी, शिकार, जैसी फिल्मों में देखा होगा।

- Advertisement -