शायद ही जानते होंगे इन 4 फ़ीमेल कॉमेडियंस स्टार्स के रियल लाइफ पतियों के बारे में!

0
553
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड टीवी जगत में कई अभिनेत्रियां है जो अपनी कॉमेडी के लिए जानती है ऐसे में आज आपको बॉलीवुड की 4 फ़ीमेल कॉमेडियंस के रियल लाइफ पतियों के बारे मे बताने जा रहे हैं। जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे
उपासना सिंह

बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री उपासना सिंह जो फिल्म जुदाई में अपने कॉमिक किरदार के लिए मशहूर हुईं, उन्होंने जुडवा 2, जुदाई और ऐतराज जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा, उन्होंने द कपिल शर्मा शो में भी बहुत लोकप्रियता हासिल की। उपासना सिंह के पति का नाम नीरज भारद्वाज है, जो एक अभिनेता रह चुके हैं।
भारती सिंह

टीवी जगत की सबसे मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह खिलाडी 786 और सनम रे जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। उनके पति का नाम हर्ष लिम्बाचिया है, जो अभिनेता और कॉमेडी लेखक हैं। फ़िलहाल दोनों एक साथ टीवी शो में काम कर रहे है साथ ही भारती कपिल शर्मा शो में भी नज़र आ रही है।
गुड्डी मारुति

90 के दशक में कई फिल्मो में नज़र आ चुकी मशहूर कॉमेडियन गुड्डी मारुति ने लंबे समय तक दर्शकों को अपनी कॉमेडी से हंसाया है। बता दें कि इस गुड्डी ने राजा, छोटे सरकार और बंदिश जैसी सैकड़ों फिल्मों में काम किया है। उनके  पति व्यवसायी अशोक हैं।
अर्चना पूरन सिंह

बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह ने कई टीवी शो और फिल्मो में काम किया है। जिनमे उनकी कॉमेडी को लोगो ने बहुत पंसद किया है, फिल्मो की बात करे तो किक, हाउसफुल 4 और बोल बच्चन जैसी फिल्मों में  अर्चना की कॉमेडी को दर्शकों ने काफी पंसद किया है, कई रियलिटी कॉमेडियन शो में भी काम करती हैं। उनके पति परमीत सेठी हैं जो की एक अभिनेता ही है, जिन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और धड़क आदि जैसी कई फिल्मो में काम किया हैं। फ़िलहाल वे टीवी के पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो में जज के तौर पर नज़र आ रही है।

- Advertisement -