नए शो में किसी से भी शादी नहीं करने वाली है शहनाज़, वीडियो शेयर कर किया खुलासा!

0
287
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो बिग बॉस 13 की सबसे एंटरटेनर कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल अब नए शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में पारस छाबड़ा के साथ में नजर आ रही हैं। इसमें वो अपने लिए दूल्हा ढूंढ़ रही हैं वही पारस अपने लिए दुल्हन ढूंढते नज़र आ रहे है। लेकिन शहनाज़ के फैंस उनके इस नए शो से खुश नजर नहीं आए। और इस शो को उनके लायक न होने के कारण उन्हें ये शो ना करने की सलहा दे रहे है। ऐसे में फैंस के लगातार कमेंट के बाद अब शहनाज ने शो करने की वजह बताई है।

बता दे की हाल ही में शहनाज इंस्टाग्राम पर लाइव आईं और फैंस से बात की। उन्होंने माना कि उनके फैंस ये कह रहे हैं कि उन्हें ये शो नहीं करना चाहिए। शहनाज कहती हैं कि ‘मैं मुझसे शादी करोगे शो कर रही हूं। बहुत से लोगों ने इस पर ऐतराज जताया लेकिन एक बार इसे मेरे नजरिए से देखो। एंटरटेन के लिहाज से सोचो। इतना सीरियस मत लो इसे। मैं आपको दुखी नहीं करूंगी।’

शहनाज ने आगे कहा कि ‘मैं किसी को नाराज नहीं करूंगी। मैं आप लोगों के लिए ही तीन महीने फिर से बिग बॉस के घर में बंद हो जाऊंगी। पहले पांच महीने रही हूं। अब फिर से तीन महीने के लिए जा रही हूं। मैंने देखा कि मुझे मैसेज आ रहे हैं कि ये शो मेरे लायक नहीं है। इसे इस तरह से देखो कि एंटरटेन करना है।’

शहनाज ने आगे कहा कि ‘टेंशन नहीं लेना है। बस आप लोग मेरी बात को समझो। मुझे बहुत सुनने को मिला कि कलर्स ने ये कर दिया वो कर दिया। कुछ नहीं किया। कुछ नहीं होना। टेंशन मत लेना। मैं कुछ भी गलत नहीं करूंगी और मेरी किसी से तुलना मत करो।’

बता दे की शहनाज़ के नए शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई पहुंचे गए। शो में ये दोनों सितारे उनको उनका दूल्हा ढूंढने में मदद करेंगे। शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती ‘बिग बॉस 13’ में खूब लोकप्रिय थी. बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला विनर रहे हैं, और आसिम रियाज फर्स्ट रन अप। हालांकि शहनाज गिल तीसरे नंबर रही हैं। चौथे नंबर पर रश्मि देसाई थीं जबकि आरती सिंह पांचवें नंबर पर रहीं। हालांकि पारस छाबड़ा 10 लाख रुपये लेकर, शो से बाहर हो गए थे।

- Advertisement -