दोस्तों अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में नीसा अपने किसी फ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं। नीसा बांद्रा में चाइनीज रेस्ट्रॉन्ट Hakkasan के बाहर नजर आईं। यहां पहले से बाहर पैपराजियों की भीड़ मौजूद थीं। नीसा अपने फ्रेंड के साथ रेस्ट्रॉन्ट से बाहर निकली और अपनी कार की तरफ बढ़ीं।
वहीं बाहर उनके बॉडीगार्ड्स भी खड़े थे, जो उन्हें उनकी कार तक लेकर गए। नीसा और उनका फ्रेंड दोनों मास्क में नजर आ रहे थे। बॉलीवुड के पावर कपल काजोल और अजय देवगन की लाडली बेटी न्यासा देवगन भले ही पर्दे से दूर हैं। बावजूद इसके भी उनकी हर एक एक्टिविटी पर फैंस नजरें गड़ाए रहते हैं। इसी बीच स्टारकिड का लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने एक खास दोस्त के संग डिनर कर रेस्त्रां से बाहर निकलती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
न्यासा देवगन के स्पॉटेड वीडियो को instantbollywood ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया है। जिसमें वो व्हाइट कलर की कॉटन शॉर्ट ड्रेस पहने दोस्त संग रेस्त्रां से बाहर निकलती नजर आ रही हैं। अजय देवगन की लाडली के दोस्त भी ऑलिव ग्रीन टीशर्ट और ब्लैक जींस में स्वैग बिखेरते देखे जा सकते हैं। अजय-काजोल की बेटी का ये वीडियो इंटरनटे पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। जिसे अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 45 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’ये बिल्कुल अपनी मां की तरह लगती है।’ दूसरे ने लिखा,’काजोल मैम की याद आ गई।’ इसके अलावा कुछ यूजर्स कमेंट कर शख्स को न्यासा का बॉयफ्रेंड बताते नजर आए हैं।