सड़क पर फटे कपड़ों में घूम रहा ‘द कपिल शर्मा शो’ का ये एक्टर, हालत देख पहचान पाना हुआ मुश्किल!

0
129
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो देश के सबसे फेवरेट शोज में से एक हैं। दर्शकों को शनिवार, रविवार का इंतजार होता है कि कब कपिल अपनी पूरी टीम के साथ आकर उन्हें गुदगुदाए। शो में नजर आने वाले लगभग सारे ही कलाकार लोगों के अजीज हैं। चाहे सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक हो या राम जेठमलानी का रोल प्ले करने वाले कीकू शारदा। इस बीच कीकू का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसके बाद उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया।

- Advertisement -

विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर एक वीडियो में कीकू फटेहाल नजर आ रहे हैं। एक फोटोग्राफर ने कीकू से पूछा, सर आपकी ये हालत कैसे हो गई? इस पर वो जवाब देते हैं, ‘क्या बताऊं यार.. यहां पर बहुत प्रॉब्लम चल रही है। मेरा सारा सामान बिक गया है’। इसके बाद फोटोग्राफर बोलता है, सर आज तो नोरा फतेही आने वाली है तब तो आप जवान हो जाएंगे। इस पर कीकू शारदा कहते हैं, आज तो पूरा जोश में रहूंगा। इसके साथ ही हंसते हुए वहां से चले जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें कि कीकू कपिल शर्मा शो की एक अहम कड़ी हैं। वो पहले दिन से कपिल के साथ और लगाता शो में नजर आते हैं। कीकू के बारे में कम लोग जानते हैं कि उन्होंने टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है। सबटीवी के एफआईआर में इंस्पेक्टर गुलगले सिंह यादव के किरदार से मश्हूर हुए कीकू कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। ‘जवानी जानेमन’, ‘अंग्रेजी मीडियम’ और ‘2016 दी एंड’ जैसी फिल्मों में ये दिग्गज कॉमेडिन रोल निभा चुके हैं। इससे पहले कीकू बाबा राम रहीम के गेटअप में शो पर एक्ट करने के चलते जेल की भी हवा खा चुके हैं। कपिल और सुनील विवाद के बाद भी को कीकू ही थे जो कपिल शर्मा के साथ खड़े थे। अब तब से लेकर आजतक इस कॉमोडी शो का हिस्सा बने हुए हैं।

- Advertisement -