किसी ने ड्यूक यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई तो कोई है IIM पासआउट, जानिए कितनी और कहा से की पढ़ाई!

0
99
- Advertisement -

दोस्तों अमेरिकी रियलिटी शो ‘शार्क टैंक’ के भारतीय रूपांतरण ने भारतीय दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली है। प्रतियोगियों के अलावा, दर्शकों ने जजों में भी गहरी दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दिया है। पैनल में शामिल प्रत्येक जज अपने-अपने क्षेत्रों में अग्रणी है। लेकिन क्या आप उनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि के बारे में जानते हैं? यदि नहीं, तो यहां शार्क टैंक इंडिया के जजों की योग्यता के बारे में दी गई जानकारी आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।

- Advertisement -
     नमिता इमक्योर फार्मा एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की डॉयेरेक्टर हैं. थापर महिलाओं के स्वास्थ्य -सुधार के लिए एक्टिव रहती हैं। नमिता ने ICAI से चार्टर्ड अकाउंटिंग की डिग्री हासिल की है. उन्होंने ड्यूक यूनिवर्सिटी के Fuqua  से एमबीए भी कर रखा है।
- Advertisement -