मोहिना कुमारी सिंह ने माँ बनने के 5 दिन शेयर की अपने नन्हे राजकुमार की फोटो, अपने पति को एक्ट्रेस ने कहा थैंक्स!

0
80
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिनेत्री मोहिना कुमारी सिंह ने हाल ही में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है| मोहना कुमारी सिंह और उनके पति सुयश रावत दोनों अपने न्यू बोर्न बेबी के साथ अपना पैरंटहुड एंजॉय कर रहे हैं| मोहिना कुमारी सिंह के मां बनने की खबरें सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले ही सामने आ गई थी| बता दें हाल ही में बीते 15 अप्रैल 2022 को राजकुमारी मोहिना कुमारी सिंह ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था और वही मोहिना कुमारी और सुयश रावत एक बेटे के माता-पिता बनने के बाद बेहद खुश हैं और वही सतपाल महाराज के घर में भी इन दिनों जश्न का माहौल है|

बता दे की बेटे के जन्म के 5 दिन बाद मोहिना कुमारी सिंह ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट साझा कर अपने बेटे की पहली झलक अपने प्रशंसकों को दिखाई है| अभिनेत्री ने खुद अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने न्यूबॉर्न बेबी बॉय की पहली झलक अपने तमाम प्रशंसकों के साथ शेयर किया है और साथ ही यह खुशखबरी भी दी है कि उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है|

- Advertisement -

सामने आई तस्वीर में मोहना कुमारी सिंह और सुयश रावत अपने न्यू बोर्न बेबी के नन्हे हांथ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं और इस क्यूट सी तस्वीर को देखकर किसी का भी दिल पिघल सकता है| आपको बता दें मोहिना कुमारी सिंह ने अभी तक अपने बेटे का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है हालांकि अपने लाडले की पहली झलक साझा करते हुए अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा नोट भी साझा किया है| इसके साथ ही मोहना कुमारी सिंह ने आधिकारिक तौर पर अपने मां बनने का ऐलान भी कर दिया है|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari)

एक्ट्रेस मोहना कुमारी सिंह ने अपने न्यू बोर्न बेबी की पहली क्यूट चालक साझा करते हुए जो पोस्ट शेयर किया है उसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है कि,” 15 अप्रैल 2022 को अपने बच्चे को हम दुनिया में लाएं.. यह पिछले कुछ दिन इतना तेजी से गुजरे हैं कि मुझे पूरी तरह से बैठकर इस बात को आत्मसात करने का भी मौका ना मिला| 15 अप्रैल के बाद मेरा जीवन अस्पताल के बिस्तर, बेबी नर्स , बच्चे को दूध पिलाना, नींद ना आना, बच्चे का रोना और उसे शांत कराना, दवाई खाना और निश्चित रूप से पूरी तरह ठीक होना है..”|

अपने इस नोट में मोहना कुमारी सिंह ने अपने पति सुयश रावत की तारीफ भी की है और उन्होंने लिखा है कि,” मैंने और मेरे पति सुयश रावत ने एक साथ कई तरह के अनुभव किए हैं जिन्हें हमने पहले कभी भी महसूस नहीं किया था| हमने हर कदम पर एक दूजे की विचारों, भावना और चिंताओं का बेहद सम्मान किया है..| हमारे नन्हे राजकुमार को इस दुनिया में लाना मेरे लिए सबसे खास रहा परंतु मेरे पति आपकी वजह से यह और भी ज्यादा खास रहा है|

हम माता पिता के रूप में इसने यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हम इस छोटे से इंसान को समर्थन, सही ताकत और मार्गदर्शन देंगे जिसे हमने इस दुनिया में लाया है”|आपको बता दें मोहिना कुमारी सिंह ने पति सुयश रावत के संग इसी साल फरवरी 2022 में एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपने प्रेगनेंसी का ऐलान किया था और उन्होंने अपने पति के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें साझा की थी जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी|

 

- Advertisement -