आमिर खान की बेटी इरा खान ने कराया अजीबोगरीब फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें!

0
993
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान दूसरे बॉलीवुड स्टार किड्स से अलग है लेकिन जब भी वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ पोस्ट करती है, तो कोई उसे इग्नोर नहीं कर सकता, हर कोई इसे नोटिस करता है। इरा के इंस्टाग्राम हैंडल पर नजर डालने पर पता चलता है कि वह बहुत फंकी और क्रेजी है, चाहे वह उनके फैशन चॉइस हों या उनके फोटोशूट की तस्वीरें।


हाल ही में इरा ने अपने हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख कर आपको उनके सेन्स ऑफ़ ह्यूमर का अंदाजा हो ही जाएगा। इरा खान ने नया फोटो शूट कराया है। हमेशा साधारण सी रहने वाली इरा इस फोटोशूट में काफी ग्लैमरस, हॉट और सिजलिंग लग रही हैं।इरा ने यह फोटोशूट जंगल जैसी जगह में कराया है। इन तस्वीरों में उनका स्टाइल और अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। इनमें से कुछ फोटोज में इरा खान गोल्डन और ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। तो कुछ तस्वीरों में उन्होंने मैरून गाउन कैरी किया है।

- Advertisement -
 

View this post on Instagram

 

Seasons made me such beautiful gowns! I had to do a shoot 😍 @seasonsmumbai 📸 @photographybyroozbeh . . . #gown #blue #backless #seasons #shoot #fashion #bondgirl

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on


इस पोस्ट के कैप्शन में इरा ने लिखा, जब आपकी स्टाइलिश शूट पर नहीं आती है। तो आप उन्हें  मिस करते हैं और उनका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। इसलिए आप बेवकूफी वाली तस्वीरें खिंचवाती हैं। ताकि आपकी स्टाइलिश डरे और चिढ़ जाए।


बता दें कि अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान एक्टिंग नहीं, बल्कि डायरेक्शन में अपना करियर बनाना चाहती हैं। उन्होंने इस चीज के लिए पूरी तैयारी भी करली है। दरअसल, इरा खान एक प्ले डायरेक्ट कर रही हैं जिसका प्रीमियर इसी साल दिसंबर में किया जाएगा। उनका यह प्ले ग्रीक स्टोरी पर आधारित है, जिसमें भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी और एक्ट्रेस हेजर कीच भी नजर आएंगी।

- Advertisement -