बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्मों ने 2019 में 700 करोड़ से अधिक की कमाई कर इतिहास बना दिया है। अक्षय के लिए फिल्मों के लिहाज साल 2019 काफी अच्छा रहा। बता दे की साल 2019 में उनकी 4 फिल्में (केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज) रिलीज हुईं और चारों ने साझा रूप से 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
दोस्तों बॉलीवुड के खिलाडी अभिनेता अक्षय कुमार एक साल में बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए की कमाई करने वाले पहले एक्टर बन गए हैं। अक्षय ने वर्ष 2019 मे फिल्म केसरी से शुरुआत की थी जिससे 153 करोड़ रुपए की कमाई हुई। इस साल की उनकी दूसरी रिलीज थी मिशन मंगल जिसने 200 करोड़ रुपए की कमाई की। उनकी तीसरी फिल्म हाउसफुल 4 ने 206 करोड़ रुपए कमाए और गुड न्यूज, जो कि उनकी लेटेस्ट रिलीज है, ने 150 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस तरह से वह 700 करोड़ के मार्क पर पहुंच गए हैं।
बता दे की 2019 में अक्षय कुमार की आखिरी रिलीज ‘गुड न्यूज’ है, जिसकी जबर्दस्त कमाई जारी है। राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 17.56 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी। दूसरे सोमवार तक फिल्म 167.50 करोड़ रुपए कमा चुकी है। फिल्म में अक्षय के अलावा करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अक्षय कुमार की साल 2020 में भी 4 फिल्मे रिलीज़ होने वाली है जिनमे सुरवंशी, लक्ष्मी बम, बच्चन पांडेय, और पृथ्वीराज चौहान है जो बड़े बजट की फिल्मो में से एक है। बता दे की फिल्म पृथ्वीराज चौहान से मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड फिल्मो में डेब्यू करने वाली है।
एक साल में 700 करोड़ की कमाई कर इस अभिनेता ने रचा इतिहास, 700 करोड़ पार करने वाला पहला अभिनेता बना
- Advertisement -
- Advertisement -