प्रेग्नेंसी के 33वें हफ्ते एमी जैक्सन ने शेयर की टॉपलेस तस्वीर, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर!

0
433
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड और साउथ फिल्म जगत की कई फिल्मो में नजर आ चुकी ब्रिटिश मॉडल और अभिनेत्री एमी जैक्सन इन दिनों वो अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। आए दिन एमी तस्वीरों में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ जाती है। हाल ही में अब उन्होंने प्रेग्नेंसी के 33वें हफ्ते टॉपलेस तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एमी ने शरीर में आए बदलावों के बारे में बताया है। 

इस तस्वीर में एमी बड़ी हैट के साथ लूज लोअर में नजर आ रही हैं। तस्वीर शेयर कर एमी ने लिखा-‘ग्रीस। नहीं मैं और मेरे बच्चे ने पूरी गर्मी बगीचे के पीछे ही बिताया है। उसके देखने के इंतजार में हूं। अब मैं अपनी प्रेग्नेंसी के 33वें हफ्ते में हूं। इस दौरान बेबी बंप, स्ट्रेच मार्क, बढ़ा वजन सभी कुछ देखने को मिला।

बता दें कि एमी ने 1 जनवरी को बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानयियोटौ के साथ सीक्रेट सगाई कर सबको हैरान कर दिया था। एमी शादी से पहले मां बनने वाली हैं। बता दें कि एमी जैक्सन सितंबर और अक्टूबर के बीच अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। एमी के मंगेतर जॉर्ज अरबपति बिजनेसमैन हैं। खबरों की मानें तो एमी और जॉर्ज साल 2020 तक शादी कर सकते हैं।
 बता दे की अभिनेत्री एमी आखिरी बार रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘2.0’ में नजर आई थीं। बॉलीवुड के साथ-साथ वो साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एमी ने ‘एक दीवाना था’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके अलावा वह ‘फ्रीकी अली’ और ‘सिंह इज ब्लिंग’ में भी अक्षय कुमार के साथ नजर आ चुकी है।

- Advertisement -